विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2011

भंवरी देवी के अपहरण में इस्तेमाल वाहन गुजरात से बरामद

राजस्थान की नर्स भंवरी देवी के अपहरण में इस्तेमाल में लाए गए एक वाहन को गुजरात के बनासकंठा जिले के कनोडर गांव से बरामद किया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पालनपुर (गुजरात): राजस्थान की नर्स भंवरी देवी के अपहरण में इस्तेमाल में लाए गए एक वाहन को गुजरात के बनासकंठा जिले के कनोडर गांव से बरामद किया गया है। राजस्थान के जोधपुर से करीब 120 किलोमीटर दूर जालिवाडा गांव में एक उपकेंद्र पर ऑक्जिलरी नर्स मिडवाइफ के तौर पर पदस्थापित 36 वर्षीय भंवरी 1 सितंबर से ही लापता है। पिपार पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकारी इंद्रसिंह राठौड़ ने बोलेरो को एक गैरेज से बरामद किया है। राठौड़ ने कहा, हमें एक जीप के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसका इस्तेमाल उनको अगवा करने में किया गया, वह यहां पर है। हमने उसे बरामद कर लिया है। गैरेज के मालिक परवेज ने हमें बताया कि आरोपी ने मरम्मत के लिए यहां पर वाहन छोड़ा था और इसके कुछ हिस्से बदलने के लिए 10,000 रुपये एडवांस में दिया था। उन्होंने बताया कि 20 दिन बीत जाने के बाद भी वाहन को लेने के लिए जब कोई नहीं आया, तो गैरेज मालिक के मन में संदेह उत्पन्न हुआ। उधर, राजस्थान के बूंदी शहर में भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने महिपाल मदेरणा के फौरन इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई आरोपी मंत्री सरकार में रहे तो फिर कोई कैसे पारदर्शी जांच की उम्मीद कर सकता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भंवरी देवी, अपहरण केस, राजस्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com