विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2022

पंजाब : भगवंत मान अकेले लेंगे शपथ, 16 मार्च को किसी भी मंत्री का नहीं होगा शपथ ग्रहण : सूत्र

पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद 16 मार्च के दिन भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक भगवंत 16 मार्च को अकेले ही शपथ लेंगे.

16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत मान

चंडीगढ़:

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की शानदार जीत के बाद अब 16 मार्च को भगवंत मान (Bhagwant Mann) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि 16 मार्च को भगवंत मान अकेले ही शपथ (Oath) लेंगे. इस दिन कोई भी मंत्री शपथ ग्रहण नहीं होगा. भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जबकि बाकी मंत्री बाद में शपथ लेंगे.

आज आप (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अमृतसर में रोड शो करने पहुंचे. अरविंद केजरीवाल दिल्ली से यहां पहुंचने पर सीधे स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) गए. मान ने हवाई अड्डे पर केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का स्वागत किया. इस दौरान पार्टी नेता राघव चड्ढा भी मौजूद थे. आप पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली भारी सफलता के जश्न में पार्टी द्वारा राज्य में रोड शो निकाले जाने से पहले मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा राज्य के मुख्यमंत्री नामित भगवंत मान ने रविवार को यहां स्वर्ण मंदिर में माथा टेका.

ये भी पढ़ें: 'मुसलमानों ने नहीं दिया वोट, अब तेजी से चलेगा बुलडोजर' : योगी सरकार के पूर्व मंत्री का विवादास्पद बयान

आम आदमी पार्टी आज अमृतसर में मेगा रोड शो (Road Show) निकालने जा रही है. पूरा अमृतसर आप के पोस्टर और बैनर से सटा है, क्योंकि आज ही आप का रोड शो भी है. मान ने संवाददाताओं से कहा, "पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए हम गुरु साहिब का आशीर्वाद लेंगे. हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राज्य के लोगों को धन्यवाद देने के लिए आज (रोड शो के लिए) अमृतसर आ रहे हैं." 

VIDEO: आसनसोल से TMC की टिकट पर लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगे शत्रुघन सिन्‍हा, ममता बनर्जी ने किया एलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com