विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2023

बेंगलुरु पुलिस ने किया औचक निरीक्षण, अनैतिक गतिविधियों के आरोप में 25 विदेशी नागरिक हिरासत में

डीसीपी श्रीनिवास गौड़ा ने कहा कि अब तक, हमने पाया कि हिरासत में लिए गए लोगों में से दो का वीजा समाप्त हो गया था. ज्यादातर को एनडीपीएस अधिनियम के तहत ड्रग्स के सेवन के लिए हिरासत में लिया गया.

बेंगलुरु पुलिस ने किया औचक निरीक्षण, अनैतिक गतिविधियों के आरोप में 25 विदेशी नागरिक हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में कब्बन पार्क थाने में मामला दर्ज कराया गया है. (फाइल)
बेंगलुरु:

बेंगलुरू पुलिस ने 'अनैतिक गतिविधियों' में शामिल होने के संदेह में शनिवार देर रात एमजी रोड, ब्रिगेड रोड और चर्च स्ट्रीट पर औचक निरीक्षण किया. सेंट्रल डिवीजन पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं और ड्रग्स बेचने के लिए एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. हिरासत में लिए गए ये विदेशी नागरिक हैं, जो सड़क किनारे खड़े होकर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे. 25 अफ्रीकी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं. 

औचक निरीक्षण का नेतृत्व सेंट्रल डिवीजन के डीसीपी श्रीनिवास गौड़ा ने किया. इस ऑपरेशन में एक डीसीपी, दो एसीपी, 6 इंस्पेक्टर, 10 सब-इंस्पेक्टर, 20 महिला कर्मचारी और 20 पुरुष कर्मचारी तैनात किए गए थे. 

डीसीपी गौड़ा ने कहा कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के उल्लंघन और नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स की पुष्टि के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया गया था. उन्होंने कहा कि एक महिला पर आईपीसी की धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया गया.

गौड़ा ने कहा, "अब तक, हमने पाया कि हिरासत में लिए गए लोगों में से दो का वीजा समाप्त हो गया था. कुल 26 को हिरासत में लिया गया था. उनमें से ज्यादातर को एनडीपीएस अधिनियम के तहत ड्रग्स के सेवन के लिए हिरासत में लिया गया. हम उनके पहले के जीवन का पता लगा रहे हैं. उन्हें सार्वजनिक उपद्रव और नशीली पदार्थों के सेवन के लिए हिरासत में लिया गया था. हमें उनके खिलाफ वेश्‍यावृत्ति की गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना भी मिली थी, हमें अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है. इनमें एक भारतीय है और अन्य अफ्रीकी नागरिक हैं, जिन्हें हिरासत में लिया गया था."

इस संबंध में कब्बन पार्क थाने में मामला दर्ज कराया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* बेंगलुरु हवाईअड्डे पर पैसेंजर शटल खंभे से टकराई, 10 लोग घायल
* VIDEO: बेंगलुरु का शख्‍स 'चोर बाजार' में विदेशी YouTuber के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार
* कर्नाटक : टोल प्लाजा का गेट खोलने में हुई देरी तो आरोपियों ने कर दी कर्मचारी की हत्या - पुलिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अपने ही पतियों की जान की दुश्‍मन क्‍यों बन जाती हैं पत्नियां? आपके होश उड़ा देगी यह रिपोर्ट 
बेंगलुरु पुलिस ने किया औचक निरीक्षण, अनैतिक गतिविधियों के आरोप में 25 विदेशी नागरिक हिरासत में
प्रतापगढ़ : एआरटीओ ने जब्त की बच्चों से भरी स्कूल बस, धूप में भूखे-प्यासे तड़पते रहे, गुस्साए पेरेंट्स
Next Article
प्रतापगढ़ : एआरटीओ ने जब्त की बच्चों से भरी स्कूल बस, धूप में भूखे-प्यासे तड़पते रहे, गुस्साए पेरेंट्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com