बिहार (Bihar) की जेलों में मिलने वाली रोटी इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, जेल में मिली जली और सूखी रोटी को लेकर एक बंदी सीधे कोर्ट जा पहुंचा और जज को सच्चाई दिखा दी. बेगूसराय (Begusarai) जिले के बीरपुर थाने के हामोडीह निवासी काराधीन रामजपो यादव ने आज बेगूसराय जेल में दिए जा रहे घटिया खाने का आरोप लगाते हुए जेल की रोटी लेकर न्यायालय पहुंच गया और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश झा को आवेदन देकर जेल में कैदियों को दिए जा रहे घटिया खाना के बारे में अवगत कराया.
विचाराधीन बंदी ने खाने में गड़बड़ी सहित पैसे वसूली का भी आरोप न्यायालय में लगाया है. मामला सामने आने के बाद न्यायालय ने इस पूरी घटना के जांच के आदेश भी दिए हैं. रामजपो यादव ने बताया कि मंडल कारा बेगूसराय में बंद कैदियों को जानवरों से भी बदतर खाना खिलाया जाता है और शिकायत करने पर गाली गलौज की जाती है.
जेल स्टाफ ने कही ये बात
शिकायती आवेदन मिलते ही प्राधिकार के सचिव ने न्यायालय हाजत जाकर रामजपो यादव से मिलकर पूरी जानकारी ली और रामजपो द्वारा दिखाई गई रोटी का अवलोकन किया. वहीं जेल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि यह रोटी जेल की नहीं है, बल्कि यह बाहर का रोटी है, क्योंकि जेल से किसी भी कैदी को कोई भी सामान लेकर बाहर नहीं आने दिया जाता.
बता दें कि आरोपित रामजपो यादव की आज एडीजे पंचम में पेशी थी और वह तारीख पर जेल से न्यायालय लाया गया था. आरोपित रामजपो यादव के बेटे चंदन कुमार ने जेल में घटिया खाना एवं समुचित इलाज नहीं मिलने को लेकर सीजेएम न्यायालय में जेल अधीक्षक समेत कई जेल कर्मियों पर परिवाद पत्र 1259/ 2022 दाखिल किया है, जिस पर सुनवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें:
- सिद्धू मूसेवाला केस के दो संदिग्ध पुलिस मुठभेड़ में ढेर, अमृतसर के भकना कलानौर गांव में हुई मुठभेड़
- जनता ने तख्तियां दिखाने और नारेबाजी करने के लिए नहीं भेजा : संसद में हंगामे को लेकर स्पीकर ओम बिरला
- फैक्ट-चेकर ज़ुबैर को UP के सभी मामलों में अंतरिम ज़मानत, जानें - सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ
कैमरे में कैद, दौड़कर रेलवे ट्रैक पार कर रहे शख्स को ट्रेन ने मारी टक्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं