नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन वैदिक विधि विधान के साथ किया जाएगा. उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर देश में काफी उत्सुकता है. हर कोई इस अवसर का गवाह बनना चाहता हैं. वहीं, बॉलीवुड जगत के लोग भी संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित हैं. इधर, शाहरुख खान ने नए संसद भवन का वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है.
नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, "हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके हर व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार है नया संसद भवन. नए भारत के लिए एक नया संसद भवन...भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ. जय हिन्द! #MyParliamentMyPride"
What a magnificent new home for the people who uphold our Constitution, represent every citizen of this great Nation and protect the diversity of her one People @narendramodi ji.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 27, 2023
A new Parliament building for a New India but with the age old dream of Glory for India. Jai Hind!… pic.twitter.com/FjXFZwYk2T
बता दें कि शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए नए संसद भवन का वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही दिलचस्प बात यह कि उन्होंने पीएम मोदी की ओर से एक दिन पहले नए संसद भवन को लेकर जारी हैशटैग #MyParliamentMyPride का भी उपयोग किया है. साथ ही शाहरुख खान ने पीएम मोदी की अपील को ध्यान रखते हुए वीडियों में अपना ‘वॉयसओवर' भी दिया है.
शाहरुख खान के साथ ही अक्षय कुमार ने अपने वॉयस ओवर के साथ वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, " मुझे नए संसद की तस्वीर को देखकर एक अलग ही खुशी मिल रही है. मुझे याद है जब मैं दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ रहता था तो इंडिया गेट और उसके आसपास घूमने जाता था तो ज्यादातर बिल्डिंग अंग्रेजों की बनाई हुई थी. ये लोकतंत्र का मंदिर है. ये नए भारत की पहचान है. ऐसा हिंदुस्तान जो ना सिर्फ कल्चर और हैरिटेज में सबसे आगे रहा है, पर अब अपनी तरक्की और विकास से आगे बढ़ रहा है. जब आप इस संसद भवन को देखें तो जरूर याद रखिएगा कि हमारा देश कहां था और अब कहां आगे निकल गया है." साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को भी बधाई दी है.
Proud to see this glorious new building of the Parliament. May this forever be an iconic symbol of India's growth story. #MyParliamentMyPride pic.twitter.com/vcXfkBL1Qs
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 27, 2023
इससे पहले PM मोदी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड' हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवर' के साथ वीडियो साझा करने का भी आग्रह किया था.
Several people are expressing their joy on #MyParliamentMyPride. Through very emotional voice-overs they are conveying a spirit of pride that our nation is getting a new Parliament which will keep working to fulfil people's aspirations with more vigour.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं