पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और जमीयत-उलमा-ए-हिन्द के राज्य अध्यक्ष सिद्दीकुल्ला चौधरी ने बुधवार को दावा किया कि बांग्लादेश के उप उच्चायोग ने उन्हें बांग्लादेश जाने का वीजा नहीं दिया. चौधरी 26 से 31 दिसंबर तक बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले थे. उन्होंने बताया, 'मैंने पांच दिन की यात्रा के लिए 12-13 दिसंबर को वीजा आवेदन किया था. मुझे वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए आमंत्रण दिया गया था और कुछ निजी काम भी था.'
West Bengal Minister Siddiqullah Chowdhury: I had applied for visa of Bangladesh 10 days ago. My ticket has been booked. But today I was informed that the visa has been denied. Reasons for denial of visa haven't been cited. (File pic) pic.twitter.com/mIu2TFN224
— ANI (@ANI) December 25, 2019
उन्होंने कहा, 'मुझे अभी तक वीजा नहीं दिया गया है. उन्होंने न तो मेरा वीजा आवेदन स्वीकार किया, न ही खारिज किया है. मेरे पास सभी दस्तावेज हैं और केंद्र और राज्य सरकार से अनुमति भी है.' उन्होंने कहा कि वह बांग्लादेश जाने का अपना टिकट गुरुवार की सुबह रद्द कर देंगे. इस पर टिप्पणी के लिए बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन से संपर्क नहीं हो सका.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं