शहर के उस स्कूल के चेयरमैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जहां छह साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया गया था। बच्ची से बलात्कार की इस घटना के बाद से लोगों में गुस्सा भड़क उठा और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि विबग्योर हाई स्कूल के चेयरमैन रूस्तम केरावाला को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, किशोर न्याय कानून और बाल यौन अपराध सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने केरावाला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 201 (अपराध के साक्ष्य गायब करना या दोषी को बचाने के लिए झूठी जानकारी देना) लगाई है।
रविवार को स्केटिंग के प्रशिक्षक मुस्तफा की मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तारी के बाद इस मामले में यह अब तक की दूसरी गिरफ्तारी है।
दोषियों को पकड़ने और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई में होने वाली देरी की व्यापक स्तर पर आलोचना हुई। इसके बाद से शहर में और अन्य जगहों पर पिछले एक सप्ताह में विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं