विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2012

तीसरे हार्ट अटैक ने ले ली बेबी फलक की जान

नई दिल्ली: दो साल की मासूम बेबी फलक की एम्स में मौत हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि सिर्फ दो महीनों में तीसरा हार्ट अटैक बेबी फलक की मौत का कारण बना। रात 9.40 पर उसकी मौत हुई।
बेबी फलक के इलाज में लगे एम्स के डॉक्टरों ने कुछ दिन पूर्व ही कहा था बेबी फलक की हालत में सुधार आ रहा  है लेकिन आज अचानक इस खबर से बेबी फलक के लिए दुआ करने वालों को काफी मायूसी हुई।
बता दें कि जिस हिसाब से बेबी फलक को यातनाएं दी गई थी उसकी वजह से इस नन्हीं से जान को दो बार दिल का दौरा भी पड़ चुका था और उसके बाद भी उसको बचाने का भरसक प्रयास एम्स के डॉक्टरों ने किया लेकिन आज वह प्रयास विफल साबित हुआ।

उल्लेखनीय है कि फलक को इसी साल 18 जनवरी को एक 14-वर्षीय लड़की एम्स लाई थी और फिर उसे वहीं छोड़कर भाग गई थी। फलक के सिर पर गम्भीर चोटें थी और चेहरे पर दांतों से काटे जाने के निशान थे। बाद में वह 14-वर्षीय लड़की भी पकड़ी गई थी, जो फिलहाल सुधार गृह में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेबी फलक, Baby Falak, AIIMS, एम्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com