Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेंगलुरु के एक सरकारी अस्पताल वाणी विलास में 3 महीने की बच्ची आफरीन के पैरों में कुछ मूवमेंट दिखी है लेकिन उसकी हालत अभी भी खराब है।
वाणी विलास अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि वह अभी भी वेंटिलेटर पर है और उसे खून चढ़ाया जा रहा है। उसे स्वस्थ होने में तीन सप्ताह का समय लगेगा। आफरीन को रविवार को इस अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की शारीरिक स्थिति अभी ठीक नहीं है। हमें डर है कि उसके मस्तिष्क की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। बच्ची को वेंटिलेटर से हटाए जाने के बाद ही हम उसकी स्थिति का आकलन कर सकेंगे । बच्ची के सिर में गंभीर चोटें हैं और जांघ और नितंबों पर काटे जाने के निशान हैं।
बच्ची के पिता उमर फारूख ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसने अपनी बेटी को जान से मारने का प्रयास किया क्योंकि उसे एक बेटे की ख्वाहिश थी बेटी की नहीं। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने पहले भी कई मौकों पर अपनी बेटी को मारने का प्रयास किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं