नई दिल्ली:
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में राहत देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को उनके खिलाफ मामले में विशेष सरकारी वकील भवानी सिंह को हटाए जाने के फैसले को रद्द कर दिया।
सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य के उच्च न्यायालय से भी कहा कि वह मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश के सेवा विस्तार के बारे में विचार करे, जो कि सोमवार को ही अवकाश ग्रहण कर रहे हैं।
न्यायमूर्ति बीएस चौहान की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा, "हम सिफारिश करते हैं कि कर्नाटक उच्च न्यायालय विशेष परिस्थिति और मामले से संबंधित ढेर सारे साक्ष्यों के कारण राज्य सरकार के साथ न्यायमूर्ति बालाकृष्णन के सेवा विस्तार पर चर्चा करे।"
सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य के उच्च न्यायालय से भी कहा कि वह मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश के सेवा विस्तार के बारे में विचार करे, जो कि सोमवार को ही अवकाश ग्रहण कर रहे हैं।
न्यायमूर्ति बीएस चौहान की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा, "हम सिफारिश करते हैं कि कर्नाटक उच्च न्यायालय विशेष परिस्थिति और मामले से संबंधित ढेर सारे साक्ष्यों के कारण राज्य सरकार के साथ न्यायमूर्ति बालाकृष्णन के सेवा विस्तार पर चर्चा करे।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं