जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) के छात्रों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में चल रहे आंदोलन में पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं, दिल्ली में तुरंत शांति बहाल की जाए- इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलने का समय मांगा है.'
दिल्ली की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था को लेकर मैं बहुत चिंतित हूँ। दिल्ली में तुरंत शांति बहाल की जाए- इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलने का समय माँगा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 16, 2019
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून का पूर्वोत्तर राज्यों में चल रहा विरोध प्रदर्शन रविवार को दिल्ली में भी हिंसक हो गया. घटना के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल चल रहा है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जामिया में आग आम आदमी पार्टी ने लगाई है. पूरा वीडियो आ गया है. ओखला के विधायक ने भड़काऊ भाषण दिया था. उसके बाद हिंसा हुई. मनोज तिवारी ने कहा कि छात्रों के साथ जो हुआ है उसकी जांच होनी चाहिए. सभी छात्रों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. तिवारी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने पुलिस के आग लगाने का झूठा वीडियो शेयर किया है.
VIDEO: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जामिया हिंसा मामला, कल होगी सुनवाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं