विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2019

Citizenship Act: दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने जताई चिंता, बोले- 'जल्द ही अमित शाह से...'

अरविंद केजरीवाल ने कहा ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं, दिल्ली में तुरंत शांति बहाल की जाए- इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलने का समय मांगा है.'

Citizenship Act: दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने जताई चिंता, बोले- 'जल्द ही अमित शाह से...'
दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने जताई चिंता. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) के छात्रों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में चल रहे आंदोलन में पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं, दिल्ली में तुरंत शांति बहाल की जाए- इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलने का समय मांगा है.'

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून का पूर्वोत्तर राज्यों में चल रहा विरोध प्रदर्शन रविवार को दिल्ली में भी हिंसक हो गया. घटना के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल चल रहा है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जामिया में आग आम आदमी पार्टी ने लगाई है. पूरा वीडियो आ गया है. ओखला के विधायक ने भड़काऊ भाषण दिया था. उसके बाद हिंसा हुई. मनोज तिवारी ने कहा कि छात्रों के साथ जो हुआ है उसकी जांच होनी चाहिए. सभी छात्रों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. तिवारी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने पुलिस के आग लगाने का झूठा वीडियो शेयर किया है.

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जामिया हिंसा मामला, कल होगी सुनवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com