
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी पर केजरीवाल का तंज.
लोग मनमोहन सिंह जैसे शिक्षित पीएम को मिस कर रहे हैं.
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप भी लगाया.
...तब सबको लगा कि CBI ने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार कर लिया!
अरविंद केजरीवाल ने गिरते रुपये पर वॉल स्ट्रीट पत्रिका का एक लेख शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘लोगों को डॉ. मनमोहन सिंह जैसे शिक्षित प्रधानमंत्री की कमी खल रही है. पीएम शिक्षित होना चाहिए. लोगों को लग रहा है कि प्रधानमंत्री तो पढ़ा लिखा ही होना चाहिए. ’ बता दें कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी धारी हैं, उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाया भी है. वह वित्त मंत्री के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं और प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार भी रह चुके हैं.
दिल्ली की बिजली होगी गुल ? केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य पूर्व में भी पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यताओं एवं उनकी डिग्री की प्रमाणिकता पर सवाल उठा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में जारी जल संकट को लेकर ‘गंदी राजनीति ’ करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा , ‘भाजपा दिल्लीवासियों के पानी के साथ गंदी राजनीति कर रही है. दिल्ली को 22 सालों से यह पानी मिल रहा था. अचानक हरियाणा की भाजपा सरकार ने इस आपूर्ति में भारी कमी कर दी. ऐसा क्यों? कृपया अपनी गंदी राजनीति से लोगों को परेशान ना करें.’
VIDEO: क्या निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगेगी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं