![अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की बधाई के जरिए किया पीएम मोदी पर कटाक्ष अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की बधाई के जरिए किया पीएम मोदी पर कटाक्ष](https://i.ndtvimg.com/i/2016-11/arvind-kejriwal-650_650x400_61479469474.jpg?downsize=773:435)
अरविंद केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते कहा कि देश को 'तानाशाही ताकतों' से बचाने की जरूरत है. आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने ट्वीट कर कहा, देश के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई. हमें देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार की फीडबैक इकाई से संबंधित फाइलों को जब्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले पीएम मोदी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भेजकर दिल्ली सरकार की फीडबैक इकाई से संबंधित सभी फाइलों को जब्त करा लिया.
इससे पूर्व राहुल गांधी ने भी गणतंत्र दिवस के संदेश में पीएम मोदी पर परोक्ष रूप से हमला किया था. उन्होंने कहा कि संविधान का मतलब है कि किसी की तानाशाही और मनमानी नहीं चलेगी.
इससे पूर्व राहुल गांधी ने भी गणतंत्र दिवस के संदेश में पीएम मोदी पर परोक्ष रूप से हमला किया था. उन्होंने कहा कि संविधान का मतलब है कि किसी की तानाशाही और मनमानी नहीं चलेगी.
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ। हिट्लर शाही ताक़तों से इस गणतंत्र को बचाना होगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017
इससे पूर्व अरविंद केजरीवाल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पद्म विभूषण दिए जाने को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला किया. उन्होंने ट्वीट किया कि इसके लिए पीएम मोदी को भारत रत्न मिलना चाहिए.गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले, कल मोदी जी ने CBI भेज कर दिल्ली सरकार के फ़ीड्बैक यूनिट की सारी फ़ाइल ज़ब्त कर लीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं