मुंबई:
अन्ना हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने अन्ना के अनशन स्थल मुंबई के एमएमआरडीएम मैदान पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अन्ना और देश की जनता को धोखा दिया है। भाजपा की सरकार से बिल में बदलाव कर दो-तीन महीने बाद संसद में लाने की मांग पर केजरीवाल ने कहा कि सरकार को बिल में बदलाव जरूर करना चाहिए लेकिन बिल इसी सत्र में लाया जाना चाहिए और पास किया जाना चाहिए। केजरीवाल ने सरकार नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब उन्हें जनता की बात माननी ही नहीं थी तब उन्होंने साझा समिति क्यों बनाई। समिति में दिए गए आश्वासन पर सरकार खरी नहीं उतरी। सरकार ने अन्ना से जो वादा किया था उसमें से एक भी बात नहीं मानी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं