विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2020

Delhi Pollution: पराली से फैले धुएं पर बोले केजरीवाल - 'बस आखिरी साल, मिल गया है समाधान'

केजरीवाल ने कहा कि 'पराली का इंतजाम खोज लिया गया है. पूसा इंस्टीट्यूट ने एक घोल तैयार किया है वह पराली के ऊपर छिड़कने से पराली गल जाती है और खाद में बदल जाती है. मैं समझता हूं कि यह आखिरी साल होना चाहिए जब हम पराली के धुएं से परेशान हों.'

नई दिल्ली:

Delhi Pollution : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी सरकार ने पराली को निपटाने का तरीका ढूंढ निकाला है और यह आखिरी साल होगा जब दिल्ली पराली के धुएं से परेशान है. उन्होंने बताया कि 'पराली का इंतजाम खोज लिया गया है. पूसा इंस्टीट्यूट ने एक घोल तैयार किया है वह पराली के ऊपर छिड़कने से पराली गल जाती है और खाद में बदल जाती है. मैं समझता हूं कि यह आखिरी साल होना चाहिए जब हम पराली के धुएं से परेशान हों.'

इसके पहले सितंबर में भी केजरीवाल ने इस घोल की बात की थी. उन्होंने कहा था कि 'इस साल पूसा इंस्टीट्यूट ने हमें पराली का समाधान दिया है. संस्थान ने एक कैप्सूल बनाया है जो गुड़ और बेसन में मिलाओ और घोल बनाकर छिड़को तो पराली का डंठल गल जाता है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. दिल्ली सरकार पूसा इंस्टीट्यूट की निगरानी में इस कैप्सूल से घोल बनाएगी.'

केजरीवाल ने अपनी कॉन्फ्रेंस में दिवाली पर बिना शोर की दीवाली मनाने की बात रखी. उन्होंने कहा कि 'इस बार हम सब लोग साथ मिलकर लक्ष्मी पूजन करेंगे. दिवाली मनाएंगे और पटाखे नहीं जलाएंगे. आप अगर पटाखे जलाएंगे तो अपने बच्चों और परिवार की जिंदगी के साथ आप खेल रहे हैं.' 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाए जाने की हिस्सेदारी बढ़कर हुई 36 प्रतिशत

मुख्यमंत्री ने कहा, ' पिछले साल कनॉट प्लेस के अंदर सारे दिल्ली वालों ने मिलकर दिवाली मनाई थी. इस बार हमने दिवाली के लिए आप लोगों के लिए अलग इंतजाम किए हैं. दिवाली वाले दिन शाम 7:39 से सारी दिल्ली के साथ मिलकर लक्ष्मी पूजन शुरू करेंगे. इसका सीधा प्रसारण करेंगे. मैं खुद एक जगह मौजूद होकर लक्ष्मी पूजन करूंगा. दिल्ली के लोग चाहे तो अपने घर से भी टीवी के जरिए लक्ष्मी पूजन करें.'

बता दें कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे बैन करने की बात हो रही है. दिल्ली सरकार गुरुवार को प्रदूषण को लेकर आज एक मीटिंग कर रही है, जिसकी रिपोर्ट कल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को दी जाएगी. दरअसल, एनजीटी ने गुरुवार को पटाखों को 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच बैन करने को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रखा है, दिल्ली सरकार ने एनजीटी से कल तक का वक्त मांगा है जिससे प्रदूषण को लेकर होने वाली मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी ट्रिब्यूनल को दी जा सके. 

Video: प्रदूषण रोकने को CM केजरीवाल ने लॉन्च की 'ग्रीन दिल्ली ऐप'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com