विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

चंदे की जगह मिल रही है चिल्लर, केजरीवाल बोले, चंदा दीजिए

चंदे की जगह मिल रही है चिल्लर, केजरीवाल बोले, चंदा दीजिए
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी के पास पार्टी चलाने के लिए फंड खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लोगों से अपील की कि वे पार्टी को चंदा दें।

उन्होंने यह भी साफ किया कि हम चोरी-छिपे चंदा नहीं लेते। डोनेशन की सारी जानकारी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

दरअसल, आप पार्टी के वेबसाइट के मुताबिक, 1 नवंबर 2014 से अब तक पार्टी को 21 करोड़ का चंदा मिल चुका है, लेकिन ज्यादातर पैसा चुनावों में खर्च हो चुका है।

पार्टी की मौजूदा हालात यह है कि आजकल पिछले 15 दिनों से चंदा कुछ हजार में ही आ रहा है।

उदाहरण के लिए 11 जुलाई को पार्टी को केवल 709 रुपये का चंदा मिला। 12 जुलाई को 8 हजार 222 रुपये और 13 जुलाई 3 हजार 113 रुपये मिला, जिसे एक पार्टी के चंदे के हिसाब से चिल्लर भी कह दिया तो कोई हर्ज नहीं होगा।

चंदे में आ रही कमी की दो वजह मानी जा रही हैं। पहला, चुनाव के समय पार्टी को अच्छा चंदा मिलता है, क्योंकि उस समय एक्शन दिखता है इसलिए चुनाव के बाद चंदा मिलना कम हो जाता है।

साथ ही दूसरी सबसे बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है कि जिस समय प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव का विवाद शुरू हुआ, तभी से खबरें आनी शुरू हो गई थीं कि पार्टी के चंदे में लगातार गिरावट आ रही है और यह सवाल तभी से उठने शुरू हो गए थे कि पार्टी की लोकप्रियता खत्म हो रही है।

सत्ता में बैठे होने के बावजूद चंदे का रोना रोने वाली आम आदमी पार्टी पहली पार्टी बन गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, आप का चंदा, चंदे पर केजरीवाल, Arvind Kejriwal, AAP, AAP Fund
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com