
अरविंद केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शरद पवार को पद्म विभूषण के फैसले पर जताया विरोध
पीएम मोदी को भारत रत्न देने की बात कर किया कटाक्ष
चुनावों के दौरान पीएम मोदी ने एनसीपी पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप
शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए https://t.co/z1417VKBcB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017
वहीं शरद पवार ने अपना पुरस्कार किसानों को समर्पित करते हुए कहा कि उनके 50 साल से ज्यादा लंबे राजनीतिक करियर के दौरान कृषि क्षेत्र में किए गए कामों को देश ने मान्यता दी है. कद्दावर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल को बताया, 'इस सम्मान को प्राप्त करने में मदद के लिए भूमिका निभाने वाले हर व्यक्ति के प्रति मैं शुक्रगुजार हूं. इस सम्मान का मतलब है कि पिछले कई दशकों के मेरे राजनीतिक करियर में कृषि के क्षेत्र में किए गए मेरे काम को देश ने मान्यता दी है.' (अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की बधाई के जरिए किया पीएम मोदी पर कटाक्ष)
एनसीपी की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी शिवसेना और भाजपा ने पवार को पद्म विभूषण दिए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'सम्मान के लिए उन्हें नामित करने के केंद्र के निर्णय का हम स्वागत करते हैं और उन्हें बधाई देते हैं. राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, 'उनसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बाद भी वह सहकारी आंदोलन के सबसे बड़े और सर्वश्रेष्ठ नेता हैं और महान कृषिविद् हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं