विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2020

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े ISIS के आतंकी, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, केरल और तमिलनाडु में कर चुके थे मीटिंग

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को ISIS के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. अब तक हुई पूछताछ से पता चला है कि इन आतंकियों ने महाराष्ट्र, बेंगलुरु, केरल और तमिलनाडु में पिछले 3 महीने में कई बार मीटिंग की हैं.

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े ISIS के आतंकी, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, केरल और तमिलनाडु में कर चुके थे मीटिंग
दिल्ली के पुलिस के हत्थे चढ़े हैं ISIS के आतंकी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को ISIS के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. अब तक हुई पूछताछ से पता चला है कि इन आतंकियों ने महाराष्ट्र, बेंगलुरु, केरल और तमिलनाडु में पिछले 3 महीने में कई बार मीटिंग की हैं. इस नेटवर्क का एक मेन हैंडलर भी है जिसे पकड़ने की कोशिश चल रही है और जिसके चलते दिल्ली गुजरात तमिलनाडु और कुछ और शहरों में रेड जारी है. इन आतंकियों ने दक्षिणी भारत में इस नेटवर्क ने मॉड्यूल तैयार किया हुआ था. गुजरात से पकड़े गए इस नेटवर्क के आतंकी जफर को ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है और उसे दिल्ली लाया गया है.इसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना है जांच में सामने आया है इस नेटवर्क में करीब 8 से 10 संदिग्ध और शामिल है और इनकी तलाश जारी है. पहले जांच में सिर्फ 6 नामों का पता चला था.  वहीं मध्यप्रदेश ATS भी दिल्ली में इन संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ करेगी. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को दिल्ली के वज़ीराबाद में एनकाउंटर के बाद  ISIS के इन संदिग्ध आतंकियों ख्वाजा मोइद्दीन, सैयद अली नवास और अब्दुल समद को गिरफ्तार किया था.

ISIS से जुड़े दो आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर नेपाल से सटे इलाकों में अलर्ट

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों संदिग्ध दक्षिण भारत के ISIS मोड्यूल के सदस्य हैं. इन तीनों पर हिन्दूवादी नेता केपी सुरेश कुमार की हत्या का भी आरोप है. इस मामले में तीनों जेल में बंद थे और इन्हें कुछ दिन पहले ही सशर्त जमानत मिली थी लेकिन ये तीनो अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 12 और 13 दिसम्बर को तमिलनाडु से भाग निकले, इनमें से पकड़ में आये तीन सीधे नेपाल पहुंच गए. वहां करीब 15 से 20 दिन रहने के बाद तीनों दिल्ली वापस आए. दिल्ली आने से पहले से ही ये ख़्वाजा अपने आईएस के आका के संपर्क में था. साथ ही 2017 में तमिलनाडु में इन्होंने एमआर गांधी की हत्या की कोशिश भी की थी.

जयपुर बम विस्फोट मामले में 4 दोषी करार, एक बरी​


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, फिर भी जेल में ही रहेंगे
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े ISIS के आतंकी, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, केरल और तमिलनाडु में कर चुके थे मीटिंग
भारत की अमेरिका से 31 ‘प्रीडेटर’ ड्रोन खरीदने संबंधी डील साइन, जानें सेना की कैसे बढ़ाएंगे ताकत
Next Article
भारत की अमेरिका से 31 ‘प्रीडेटर’ ड्रोन खरीदने संबंधी डील साइन, जानें सेना की कैसे बढ़ाएंगे ताकत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com