आरके पचौरी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
पर्यावरणविद् आरके पचौरी को यौन उत्पीड़न मामले में गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक अदालत ने 27 मार्च तक गिरफ्तारी से राहत दी है।
जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय समिति (आईपीसीसी) के अध्यक्ष पचौरी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पचौरी ने हालांकि आरोप का खंडन किया है।
वह नई दिल्ली स्थित पर्यावरण थिंक टैंक 'द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट' (टीईआरआई) के भी महानिदेशक हैं। उन्होंने इस संस्था से फिलहाल छुट्टी ले ली है।
पद्मभूषण से सम्मानित 74 वर्षीय पचौरी पर एक महिला शोध विश्लेषक ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। पचौरी टीईआरआई में महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं