भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान सफल रहा है. छह जुलाई को शुरू किए गए अभियान के तहत अब तक बीजेपी के करीब सात करोड़ नए सदस्य बने हैं. अब बीजेपी के कुल सदस्यों की संख्या 18 करोड़ से अधिक हो गई है.
जेपी नड्डा ने बताया कि छह जुलाई को बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू हुआ था जो कि सफल रहा. पार्टी के संविधान के अनुसार 20 प्रतिशत सदस्यता बढ़नी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे पांच करोड़ 81 लाख 34 हजार 242 सदस्य बढ़े जो 51 प्रतिशत है. ऑफलाइन से 62 लाख सदस्य जुड़े हैं. मिस्ड कॉल से भी सदस्य बने हैं. इस तरह करीब सात करोड़ नए सदस्य बने हैं. यानी अब पार्टी के 18 करोड़ से अधिक सदस्य हैं.
जेपी नड्डा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आठ सितंबर को चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. वे रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इसमें करीब बीस हजार पोलिंग बूथों के तीन लाख से अधिक पन्ना प्रमुख हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 22 दिनों की जन आशीर्वाद यात्रा उस दिन समाप्त होगी.
VIDEO : मशहूर डांसर सपना चौधरी बीजेपी में शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं