विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2014

पाक को देंगे मुंहतोड़ जवाब : थलेसना प्रमुख बिक्रम सिंह

नई दिल्ली:

थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने पाकिस्तान को आगाह किया कि अगर पड़ोसी देश किसी नियम का उल्लंघन करता है तो भारत भी उसी लहजे में उसे जवाब देगा। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि हाल ही में सेना की कार्रवाई में 10 पाकिस्तानी जवानों की जान गई थी।

थलसेना प्रमुख ने इस धारणा से इनकार किया कि पिछले साल पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों का सिर काटे जाने को लेकर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने सालाना सेना दिवस के मौके पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कार्रवाई की गयी है। अगर मैं 23 दिसंबर की जियो टीवी की रिपोर्ट की ओर ध्यान दिलाऊं, जिसमें कहा गया था कि उनके एक अधिकारी और नौ जवानों को मारा गया, जबकि 12-13 जख्मी हो गए। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि आपके सैनिकों ने जमीन पर गोलीबारी की। उन्होंने अपना काम किया है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जनरल बिक्रम सिंह, थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह, पाकिस्तान, पाकिस्तान से घुसपैठ, सेना दिवस, General Bikram Singh, Army Chief General Bikram Singh, Pakstan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com