विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2014

सेना ने जम्मू-कश्मीर में बचाव अभियान रोका, राहत कार्य जारी रहेगा

सेना ने जम्मू-कश्मीर में बचाव अभियान रोका, राहत कार्य जारी रहेगा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सेना ने जम्मू-कश्मीर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को बचाने के लिए शुरू किया गया 'ऑपरेशन मेघ राहत' को रोक दिया है, लेकिन राज्य में उसका राहत अभियान जारी रहेगा।

सेना की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गत दो सप्ताह से जारी 'ऑपरेशन मेघ राहत' रोक दिया गया है, जबकि राहत एवं चिकित्सकीय सहायता जारी रहेगी।

सेना ने कहा, सड़क नेटवर्क बहाली का काम काफी हद तक पूरा हो गया है और क्षतिग्रस्त सड़कों पर यातायात क्षमता सुधार के प्रयास जारी हैं।

सेना ने कहा कि ऑपरेशन सद्भावना के तहत बल की गतिविधियां जारी रहेगी और उत्तर कमान प्रशासन और पुलिस के साथ नजदीकी सहयोग के साथ काम जारी रखेगी। बल ने वायुसेना के करीब 84 हेलीकॉप्टर और परिवहन विमानों के साथ करीब 30 हजार जवानों को तैनात किया है। एनडीआरएफ ने भी अभियान में सक्रिय तौर पर हिस्सा लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर बाढ़, श्रीनगर बाढ़, सेना का बचाव अभियान, बाढ़ से तबाही, राहत अभियान, Jammu-Kashmir Flood, Srinagar Flood, Army Rescue Operation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com