सेना ने जम्मू-कश्मीर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को बचाने के लिए शुरू किया गया 'ऑपरेशन मेघ राहत' को रोक दिया है, लेकिन राज्य में उसका राहत अभियान जारी रहेगा।
सेना की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गत दो सप्ताह से जारी 'ऑपरेशन मेघ राहत' रोक दिया गया है, जबकि राहत एवं चिकित्सकीय सहायता जारी रहेगी।
सेना ने कहा, सड़क नेटवर्क बहाली का काम काफी हद तक पूरा हो गया है और क्षतिग्रस्त सड़कों पर यातायात क्षमता सुधार के प्रयास जारी हैं।
सेना ने कहा कि ऑपरेशन सद्भावना के तहत बल की गतिविधियां जारी रहेगी और उत्तर कमान प्रशासन और पुलिस के साथ नजदीकी सहयोग के साथ काम जारी रखेगी। बल ने वायुसेना के करीब 84 हेलीकॉप्टर और परिवहन विमानों के साथ करीब 30 हजार जवानों को तैनात किया है। एनडीआरएफ ने भी अभियान में सक्रिय तौर पर हिस्सा लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं