जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर आज आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया. सेना ने एक बयान में कहा कि मुठभेड़ में एक "पाकिस्तानी घुसपैठिया" भी मारा गया.
"मछल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर खराब मौसम का फायदा उठाते हुए, दो से तीन सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों के एक समूह ने नियंत्रण रेखा पार की और एक बोर्डर पर स्थित सेना चौकी पर नजदीक से गोलीबारी की. चौकस सैनिकों ने घुसपैठियों का जवाब बहुत ही सख्ती से दिया. इस गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक घायल हो गया. वहीं एक सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठिया भी मारा गया.
यह हमला कारगिल विजय दिवस के एक दिन बाद हुआ है, जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी और कहा था कि भारतीय सेना हर आतंकी चुनौती को हरा देगी.
"Their valour lives on, inspiring countless souls, even as they rest in eternal peace."
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 27, 2024
All Ranks of the #ChinarCorps salute the supreme #sacrifice of #Braveheart Rfn Mohit Rathour who laid down his life in the line of duty, today in the Kupwara Sector, on the Line of Control.… pic.twitter.com/uGrmIMsxbV
गोलीबारी में दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें श्रीनगर के बेस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. सेना ने कहा कि एक सैनिक की चोटों के कारण मौत हो गई, जबकि दूसरे पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और उसकी हालत स्थिर है.
सेना के सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमले में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की मदद मिली थी, जो फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते से पहले ऐसे कई अभियानों में शामिल थी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यह एक आक्रामक कार्रवाई है और स्पष्ट रूप से एलओसी पर तनाव बढ़ा है."
इस हफ्ते की शुरुआत में सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने एलओसी के इसी इलाके का दौरा किया था और घुसपैठ और आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए बलों की तैयारियों की समीक्षा की थी.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की और उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई. प्रधान मंत्री ने अधिकारियों से सशस्त्र बलों की आतंकवाद-रोधी क्षमताओं का पूरा स्पेक्ट्रम तैनात करने को कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं