
- रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी पर 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक के लोन फ्रॉड का आरोप लगा है.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अनिल अंबानी को धोखाधड़ी की कैटेगिरी में रखा और मामले की सूचना आरबीआई को दी है.
- उधर, ईडी ने दिल्ली और मुंबई में अनिल अंबानी से जुड़े 35 ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत छापेमारी की है.
रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Reliance Communication Ltd) और इसके प्रमोटर अनिल अंबानी (Anil Ambani) पर बड़ा आरोप लगा है. कंपनी पर 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन फ्रॉड का मामला सामने आया है. यह जानकारी संसद में खुद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दी है. उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी को रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के तहत "धोखाधड़ी" यानी फ्रॉड की कैटेगरी में डाल दिया है.
SBI ने इस फ्रॉड की जानकारी RBI को दे दी है और अब CBI में केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है.
केनरा बैंक से भी 1,050 करोड़ की ठगी
इतना ही नहीं, रिलायंस कम्युनिकेशंस पर केनरा बैंक से भी 1,050 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. बैंकिंग सिस्टम में इतना बड़ा घोटाला सामने आने के बाद अब इसकी जांच और एजेंसियों के हाथ में है.
विदेशों में छिपाई दौलत की भी जांच
सूत्रों के मुताबिक अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों के विदेशों में छुपे बैंक अकाउंट्स और प्रॉपर्टी की भी जांच शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
अब जब SBI ने धोखाधड़ी की पुष्टि कर दी है और CBI में शिकायत दर्ज की जा रही है, तो आने वाले वक्त में अनिल अंबानी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. अन्य एजेंसियां भी इस मामले में एक्टिव हो सकती हैं.
अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि ED ने गुरुवार को अनिल अंबानी से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी दिल्ली और मुंबई में की गई है. सूत्रों के अनुसार ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली और मुंबई में 35 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है. शुरुआती जांच में "बैंकों, शेयरधारकों, निवेशकों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों को धोखा देकर जनता के पैसे की हेराफेरी करने की योजना का खुलासा हुआ है. इस दौरान 50 कंपनियों की जांच की गई है. छापेमारी के दौरान 25 लोगों से पूछताछ किए जाने की बात सामने आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं