विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

आंध्र प्रदेश का 50 साल पुराना सपना हुआ पूरा, गोदावरी से मिली कृष्णा नदी

आंध्र प्रदेश का 50 साल पुराना सपना हुआ पूरा, गोदावरी से मिली कृष्णा नदी
फाइल फोटो
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश ने अपनी दो बड़ी नदियों गोदावरी और कृष्णा को जोड़ने के लिए बुधवार को ऐतिहासिक कदम उठाया। इस घटनाक्रम को कृष्णा डेल्टा के किसानों के लिए वरदान के तौर पर देखा जा रहा है जो पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं।

नदियों के जोड़े जाने से गोदावरी नदी का करीब 80 टीएमसी पानी एक नहर के जरिए कृष्णा में ले जाया जाएगा। इन दोनों नदियों को जोड़े जाने का औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यहां के पास इब्राहिमपटनम में एक स्तंभ का उद्घाटन कर किया जहां गोदावरी के पानी को कृष्णा से जोड़ा गया है।

इस घटनाक्रम को कृष्णा डेल्टा में किसानों के लिए एक वरदान माना जा रहा है खासतौर पर कृष्णा और गुंटूर जिलों में जो पानी की घोर कमी का सामना कर रहे हैं। कर्नाटक द्वारा अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने से इन जिलों को परेशानी हुई। उत्तर कर्नाटक में अलमाटी बांध कृष्णा नदी पर एक पनबिजली परियोजना है जो जुलाई 2005 में पूरी हुई थी।

एक सितंबर से सरकार परीक्षण कर रही है जिसके तहत पानी गोदावरी की तदीपुदी लिफ्ट सिंचाई परियोजना से नहर में डाला जा रहा है। यह परियोजना खास मायने रखती है क्योंकि गोदावरी का करीब 3,000 टीएमसी पानी हर साल बह कर बंगाल की खाड़ी में चला जाता था और किसी काम नहीं आता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्रप्रदेश, गोदावरी नदी, कृष्णा नदी, Andhra Pradesh, Godavari River, Krishna River
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com