विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2015

आंतरिक लोकपाल हटाने पर अमित शाह का आम आदमी पार्टी पर निशाना

आंतरिक लोकपाल हटाने पर अमित शाह का आम आदमी पार्टी पर निशाना
बेंगलुरु:

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार आम आदमी पार्टी की भीतरी खींचतान पर आप पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जन लोकपाल के नारे पर सत्ता में आने वाली और अपने आंतरिक लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटने वाली पार्टी ने अपने ही लोकपाल को और अन्य कुछ चुनिंदा नेताओं को हटा दिया।

शाह ने बेंगलुरु में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा, ‘‘दिल्ली में एक नई सरकार बनी है जो जन लोकपाल के नारे के साथ सत्ता में आई, लेकिन हालात ऐसे हो गए कि उन्होंने अपने ही लोकपाल को हटा दिया। आंतरिक लोकतंत्र की बात करने वाली पार्टी ने कुछ नेताओं को निशाना बनाया और पार्टी से बाहर कर दिया।’’ हालांकि भाजपा अध्यक्ष ने दिल्ली में अपनी पार्टी की हार को ज्यादा बड़ी बात नहीं मानते हुए कहा, "लगातार जीत के बाद एक हार हुई है।"

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शाह के हवाला से कहा कि पार्टी की दिल्ली इकाई नुकसान का आकलन करेगी और इससे उचित सबक सीखेगी। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार आने के बाद पिछले 10 महीने में देश का मिजाज धीरे-धीरे बदला है और नई उम्मीद की भावना उभरी है।"

भाजपा अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत को अन्य सभी प्रदेशों मे मिली चुनावों की जीत में सबसे महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को विनम्र श्रद्धांजलि है जिन्होंने राज्य में अपनी जान न्योछावर कर दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके माध्यम से देश की जनता को बताना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार बनने का मतलब है कि इससे राष्ट्रवादी ताकतों का प्रभाव बढ़ेगा और राष्ट्रीय अखंडता सुनिश्चित होगी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, आम आदमी पार्टी, प्रकाश जावड़ेकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, Amit Shah, Aam Admi Party, Prakash Javadekar, Shyama Prasad Mukherjee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com