केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर परिसर की आधारशिला रखेंगे. 11 महीने में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले से इसे काफी अहम माना जा रहा है. वहीं जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है.वहीं वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर मामले पर भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं भारत के टैरिफ के संबंध में ट्रंप से जब पूछा गया कि, क्या वह 50% टैरिफ की घोषणा के बाद व्यापार वार्ता में वृद्धि की उम्मीद करते हैं, तो जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "नहीं, जब तक हम इसे हल नहीं कर लेते, तब तक नहीं. देश-दुनिया का हर अपडेट जानें यहां.
LIVE UPDATES...........
रत्नागिरी: निजी बस में महिला से छेड़छाड़
मुंबई से सिंधुदुर्ग के लिए निकली एक निजी बस में महिला से छेड़छाड़ की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के कारण बस को सीधे सुबह-सुबह रत्नागिरी ग्रामीण पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज की. शिकायत दर्ज होने के बाद बस को सिंधुदुर्ग के लिए रवाना किया गया.
24 घंटे में बनेगा धराली को जोड़ने वाला बेली पुल
धराली में राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. 24 घंटे में धराली को जोड़ने वाला बेली पुल बनाया जाएगा. गंगनानी में रात से ही पुल बनाने का काम शुरु हुआ है. BRO ने एनडीटीवी को बताया कि 24 घंटे के अंदर गंगनानी को धराली से जोड़ने वाला बेली पुल तैयार किया जा सकता है.
उत्तरकाशी आपदा: 60 से ज्यादा लोग अब भी लापता
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को आई आपदा से पूरा देश अब तक बुरी तरह डरा हुआ है. पहाड़ से आए सैलाब में पूरा गांव मलबे के ढेर में तबदील हो चुका है. अभी भी इस मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. 60 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं. अब तक 274 लोगों का रेक्स्यू किया जा चुका है.