विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 01, 2023

सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं : RSS प्रमुख मोहन भागवत

RSS प्रमुख मोहन भागवत भागवत ने कहा कि 'हमारी विचारधारा' की दुनियाभर में बहुत मांग है. उन्होंने कहा कि वास्तव में इस विचारधारा का कोई विकल्प नहीं है. 

Read Time: 3 mins
सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं : RSS प्रमुख मोहन भागवत
भागवत ने 'स्वदेशी', पारिवारिक मूल्यों तथा अनुशासन पर की आवश्यकता पर भी जोर दिया. (फाइल)
नागपुर :

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा है कि भारत एक 'हिंदू राष्ट्र' है और सभी भारतीय हिंदू हैं तथा हिंदू सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने लोगों की अपेक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि संघ को इस सबके बारे में सोचना चाहिए. आरएसएस प्रमुख यहां 'दैनिक तरुण भारत' अखबार चलाने वाली कंपनी श्री नरकेसरी प्रकाशन लिमिटेड की नई इमारत 'मधुकर भवन' के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. 

उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुस्तान एक 'हिंदू राष्ट्र' है और यह एक सच्चाई है. वैचारिक रूप से, सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू का मतलब सभी भारतीय हैं. वे सभी जो आज भारत में हैं, वे हिंदू संस्कृति, हिंदू पूर्वजों और हिंदू भूमि से संबंधित हैं, इनके अलावा और कुछ नहीं.”

भागवत ने कहा, “कुछ लोग इसे समझ गए हैं, जबकि कुछ अपनी आदतों और स्वार्थ के कारण समझने के बाद भी इस पर अमल नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा, कुछ लोग या तो इसे अभी तक समझ नहीं पाए हैं या भूल गए हैं.”

अखबार के कार्यालय में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग में सभी को शामिल किया जाना चाहिए और 'अपनी विचारधारा को बरकरार रखते हुए' इसे निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित होना चाहिए. 

'हमारी विचारधारा की दुनिया में मांग' 
भागवत ने कहा कि 'हमारी विचारधारा' की दुनियाभर में बहुत मांग है. उन्होंने कहा कि वास्तव में इस विचारधारा का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा, 'हर कोई इसे समझ गया है. कुछ इसे स्वीकार करते हैं, कुछ नहीं.'

पारिवारिक मूल्‍यों,  अनुशासन पर ध्‍यान देने की जताई आवश्‍यकता 
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि स्वाभाविक है कि इस संबंध में वैश्विक जिम्मेदारी देश-समाज और उन मीडिया पर आएगी जो 'विचारधारा' का प्रसार करते हैं. भागवत ने पर्यावरण की देखभाल करने और 'स्वदेशी', पारिवारिक मूल्यों तथा अनुशासन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. 

ये भी पढ़ें :

* "विश्व को प्रकाश देने के लिए....": RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत किस नेता ने स्‍वतंत्रता दिवस पर क्‍या कहा जानिए
* करुणा भाव से कर्तव्य निभाना ही समाज के प्रति सच्ची सेवा : RSS प्रमुख मोहन भागवत
* PM मोदी, मोहन भागवत और अमित शाह सहित कई नेताओं ने RSS प्रचारक मदन दास देवी के निधन पर जताया शोक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
असम: बाढ़ से 6.71 लाख लोग प्रभावित, 13 मछुआरों को वायुसेना ने बचाया
सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं : RSS प्रमुख मोहन भागवत
डेटिंग ऐप से जरा संभल के! ऐसे ठगी का शिकार हो रहे हैं लोग, दिल्ली पुलिस ने कर दिया खुलासा
Next Article
डेटिंग ऐप से जरा संभल के! ऐसे ठगी का शिकार हो रहे हैं लोग, दिल्ली पुलिस ने कर दिया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;