विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2022

'उन पर बुलडोजर कब...?', बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उखड़ने पर अखिलेश यादव का तंज

अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के एक हफ्ते के अंदर जगह-जगह उखड़ जाने पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ख़ामियों और ख़राबियों का ख़ामियाज़ा जनता क्यों भुगते. जनता टैक्स का पैसा भी दे और इलाज का भी.’’

'उन पर बुलडोजर कब...?', बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उखड़ने पर अखिलेश यादव का तंज
पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को लोकार्पण किया था.
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बारिश के कारण जगह-जगह उखड़ जाने पर तंज करते हुए रविवार को पूछा कि इसे बनाने और बनवाने वालों की संपत्तियों पर बुलडोजर कब चलेगा. यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के एक हफ्ते के अंदर जगह-जगह उखड़ जाने पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ख़ामियों और ख़राबियों का ख़ामियाज़ा जनता क्यों भुगते. जनता टैक्स का पैसा भी दे और इलाज का भी.''

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने जितनी जल्दबाज़ी उद्घाटन में दिखाई थी, उससे भी जल्दी ये एक्सप्रेस-वे जगह-जगह उखड़ गया है. इसको बनवाने वालों और बनाने वालों पर बुलडोज़र कब चलेगा?'' गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को लोकार्पण किया था. जालौन में यह एक्सप्रेस-वे पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान कई जगह धंस गया था. हालांकि, एक्सप्रेस-वे के उखड़े हुए हिस्सों को जल्द ही ठीक कर लिया गया था.

VIDEO: विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिले की होड़, मां-बाप जमीन बेचकर बच्‍चों को भेज रहे विदेश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com