विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2021

अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर तंज- जो 70 साल में नहीं हुआ वो BJP ने...

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने देश में महंगाई को लेकर BJP पर तंज कसते हुए कहा कि जो 70 साल में नहीं हुआ, वह भाजपा ने एक साल में कर दिखाया.

अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर तंज- जो 70 साल में नहीं हुआ वो BJP ने...
अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रमुख हैं. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने देश में महंगाई को लेकर BJP पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि जो 70 साल में नहीं हुआ, वह भाजपा ने एक साल में कर दिखाया. अखिलेश ने कहा, ''भाजपा सरकार में पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के निकट सीमावर्ती इलाकों के लोग नेपाल जाकर तेल भरवाने को मजबूर हैं. महंगाई कम करने के नाम पर वोट लेने के बाद क्यों महंगाई की आग में जला रही है भाजपा? जो महंगाई 70 सालों में भी नहीं आई, उसे भाजपा सरकार ने साल भर में कर डाला.''

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ''विकास के नाम पर विनाश का तांडव मचाने वालों ने जनता को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया है. अब जनता भाजपा को हमेशा के लिए छुट्टी देने के लिए तैयार बैठी है.'' अखिलेश ने इल्जाम लगाया कि कानपुर में शौचालय निर्माण के लिए अपनी बुजुर्ग मां को गोद में लिए सरकारी महकमों के चक्कर लगा रहा बेटा ''स्वच्छ भारत'' के नाम पर भाजपा सरकार में चल रहे महाभ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत है.

अखिलेश यादव ने कहा - CM योगी आदित्‍यनाथ यूपी के रहने वाले नहीं, दूसरे प्रदेश से आए हैं लेकिन...

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता मौजूदा भाजपा सरकार से परेशान हो चुकी है और अगले चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सपा प्रमुख के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से घबराकर विपक्ष बौखलाहट में बयान दे रहे हैं और भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. जिनसे अपना घर नहीं संभाला जाता, जिनसे उत्तर प्रदेश की सरकार संभाली नहीं गई और जिन्‍होंने यूपी को अराजकता की तरफ भेज दिया, वही उत्तर प्रदेश को लेकर ऐसे बयान दे रहे हैं.'

VIDEO: सिटी सेंटर : अखिलेश यादव को देनी पड़ी सफाई, वर्षा राउत से ईडी की लंबी पूछताछ

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: