नई दिल्ली:
यूपी में बढ़ रहे जंगलराज को लेकर घिरे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी से अखिलेश यादव की यह मुलाकात शाम 5 बजे होगी।
यूपी में तेजी से बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर अखिलेश यादव पर काफी दबाव है। बीजेपी ने यह कहकर उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं कि यूपी में हालात ऐसे ही रहे तो राष्ट्रपति शासन एक विकल्प हो सकता है।
बीएसपी नेता मायावती तो पहले से ही राष्ट्रपति शासन की मांग करती आ रही हैं। अखिलेश यादव निवेशकों के साथ बैठक के सिलसिले में दिल्ली में ही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं