विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2022

NDTV का वीडियो शेयर कर अखिलेश ने BJP पर किया वार, बोले- 'ये सत्ता की भूख का विषकाल है!'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एनडीटीवी (NDTV) का एक वीडियो (Video) शेयर करते हुए बीजेपी (BJP) का हमला बोला है.अखिलेश ने वीडियो शेयर करते हुये लिखा, "जनमत के अपहरण से लेकर जनप्रतिनिधियों के अपहरण जैसी हो गयी है आज की राजनीति. ये सत्ता की भूख का विषकाल है!''

NDTV का वीडियो शेयर कर अखिलेश ने BJP पर किया वार, बोले- 'ये सत्ता की भूख का विषकाल है!'

महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे सियासी घमासान पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एनडीटीवी का एक वीडियो शेयर (Video) करते हुए बीजेपी का हमला बोला है. अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुये लिखा, "जनमत के अपहरण से लेकर जनप्रतिनिधियों के अपहरण जैसी हो गयी है आज की राजनीति. ये सत्ता की भूख का विषकाल है!''

यह वीडियो सूरत एयपोर्ट का है, जिसमें सूरत से असम के लिए शिवसेना विधायक फ्लाइट लेने के लिए जा रहे हैं. और उनके चारों ओर गुजरात पुलिस के जवान और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान दिखाई दे रहे हैं. विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच भागमभाग करते हुये फ्लाइट की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. शिवसेना के इन विधायकों को मीडिया से बात नहीं करने दिया जा रहा है. एयरपोर्ट में विधायकों को इस तरह से फ्लाइट में बैठाने और पुलिस के सख्त पहरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुये मोदी सरकार पर निशाना साधा है. 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र संकटः उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हुए, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक में हुए शामिल

बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच तेजी से बढ़ रहे घटनाक्रम में विधानसभा भंग होने के आसार बढ़ गए हैं. महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक हो रही है, जिसमें इस पर फैसला होने की संभावना है कि उद्धव ठाकरे का अगला कदम क्या होगा. क्या ठाकरे पद से इस्तीफा देंगे या विधानसभा भंग करने की सिफारिश करेंगे. कुछ देर पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर इसके संकेत दिए थे कि असेंबली भंग करने की सिफारिश की जा सकती है. इससे पहले शिवसेना के बागी नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत से असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे, जहां उन्होंने दावा किया कि इनके साथ सेना के 40 विधायकों समेत कुल 46 विधायक हैं.

सभी विधायक होटल रेडिशन ब्लू में ठहरे हुए हैं. वहां 50 कमरें बुक कराए गए हैं. वहीं उद्धव सरकार के नेताओं की ओर से शिंदे को मनाने की कोशिशें जारी हैं. कल देर शाम शिवसेना के दो नेता सूरत में शिंदे से मिले और उन्होंने मनाने की कोशिश की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के साथ मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे ने मिलिंद नारवेकर के फोन से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की. यह बातचीत करीब 10 मिनट तक हुई.  उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे से भी शिंदे से बातचीत हुई है.

ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे ने किया 46 विधायकों के समर्थन का दावा, लेकिन वीडियो में दिखे ये 35 विधायक, देखें लिस्ट
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com