विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2012

महाराष्ट्र संकट : सीएम चव्हाण को पवार का इस्तीफा मंजूर करने के निर्देश

महाराष्ट्र संकट : सीएम चव्हाण को पवार का इस्तीफा मंजूर करने के निर्देश
नई दिल्ली: कांग्रेस आलाकमान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से कहा है कि वह अजित पवार का इस्तीफा मंजूर कर लें। सूत्रों का कहना है कि उप−मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस का कहना है कि यह फैसला एनसीपी को करना है। इस बीच महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आज एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे। कांग्रेस के सभी विधायकों को बैठक में आने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि बैठक में अजीत पवार के इस्तीफे के बाद पैदा हुए हालात में कांग्रेस और एनसीपी के रिश्तों पर भी चर्चा की जाएगी। वैसे, महाराष्ट्र में एनसीपी की राजनीति को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अजित पवार के इस्तीफे को लेकर कम से कम चार थ्योरी काम कर रही हैं।

थ्योरी नंबर −1
अजित पवार को लगता है कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की खबरें लीक कराने के पीछे कांग्रेस के मुख्यमंत्री हैं। पवार राज्य में नया मुख्यमंत्री चाहते हैं।

थ्योरी नंबर −2
अजित पवार और शरद पवार के बीच अंदरूनी संघर्ष है इसलिए अजीत पवार ने ये राजनीतिक स्टंट किया है।

थ्योरी नंबर −3
सब किया धरा शरद पवार का है, वह एक तरफ अजित पवार के पर कतरना चाहते हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस पर दबाव बनाए हैं।

थ्योरी नंबर −4
सहकारी बैंकों और बाकी के मसलों पर कांग्रेस एनसीपी के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है, इसलिए ये फैसला लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरद पवार, पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र राजनीति, Sharad Pawar, Prithviraj Chavan, Maharastra Politics, Ajit Pawar, Deputy CM Ajit Pawar, Ajit Pawar Resignation, Maharashtra Politics, अजित पवार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, अजित पवार का इस्तीफा, महाराष्ट्र की राजनीति, Congre
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com