माकन के अनुसार, सुशील गुप्ता को सवा माह पहले 'आप' ने प्रत्याशी बनाने का वादा कर दिया था (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पूर्व कांग्रेस नेता सुशील गुप्ता को आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है. सुशील गुप्ता दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के शेष दोनों प्रत्याशियों नारायणदास गुप्ता और संजय सिंह के साथ संसद के उच्च सदन में पहुंचने वाले हैं. कुछ दिन पहले तक सुशील गुप्ता कांग्रेस के सदस्य रहे हैं. उनके नाम की घोषणा होते ही कांग्रेस के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष अजय माकन ने ट्विटर पर बताया कि सुशील गुप्ता से लगभग सवा महीने पहले ही 'आप' ने वादा किया था कि उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया जाएगा.
माकन ने इस ट्वीट में बताया कि सुशील गुप्ता कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता तथा अन्य सभी पदों से इस्तीफा देने के लिए 28 नवंबर, 2017 को उनके पास पहुंचे थे. जब गुप्ता से इस्तीफे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने बताया कि उनसे राज्यसभा सदस्यता दिए जाने का वादा किया गया है.
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इसे नामुमकिन बताया तो सुशील गुप्ता ने मुस्कुराते हुए कहा, 'सर, आप नहीं जानते...'
वीडियो: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार तय इस ट्वीट से कुछ साफ होता हो या नहीं होता हो, यह तो नहीं पता, लेकिन इतना ज़रूर लगता है कि आम आदमी पार्टी ने बहुत पहले से यह विचार करना शुरू कर दिया था कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को राज्यसभा नहीं भेजे जाने की स्थिति में किसे संसद के उच्च सदन में भेजा जा सकता है.
माकन ने इस ट्वीट में बताया कि सुशील गुप्ता कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता तथा अन्य सभी पदों से इस्तीफा देने के लिए 28 नवंबर, 2017 को उनके पास पहुंचे थे. जब गुप्ता से इस्तीफे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने बताया कि उनसे राज्यसभा सदस्यता दिए जाने का वादा किया गया है.
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इसे नामुमकिन बताया तो सुशील गुप्ता ने मुस्कुराते हुए कहा, 'सर, आप नहीं जानते...'
On 28th Nov, Sushil Gupta came to submit his resignation-
— Ajay Maken (@ajaymaken) January 3, 2018
I asked him-“Why”?
“सर,मुझे राज्य सभा का वायदा करा है”-was his answer!
“संभव नहीं”-I smiled
“सर आप नहीं जानते..”-He smiled
Less than 40 days-Less said the better!
Otherwise,Sushil is a good man known for his charity! pic.twitter.com/DgrYhVaFJA
वीडियो: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार तय इस ट्वीट से कुछ साफ होता हो या नहीं होता हो, यह तो नहीं पता, लेकिन इतना ज़रूर लगता है कि आम आदमी पार्टी ने बहुत पहले से यह विचार करना शुरू कर दिया था कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को राज्यसभा नहीं भेजे जाने की स्थिति में किसे संसद के उच्च सदन में भेजा जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं