केरल (Kerala) के कोझीकोड में शुक्रवार रात रनवे पर विमान के फिसलने का मामला सामने आया है. कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय रनवे पर फिसल गया. यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था. बताया जा रहा है कि विमान में 191 यात्री सवार थे. फिलहाल, विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है. 24 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा भारी बारिश के बीच शाम 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विमान हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है.
Air India Dubai Kozhikode Flight Latest Updates :
न्यूज एजेंसी भाषा के खबर के मुताबिक, एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए यात्रियों की पहचान कर ली गई है जिसमें पता चला है कि 18 मृतकों में से नौ कोझिकोड के रहने वाले थे. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. मलप्पुरम जिला कलक्टर के गोपालकृष्णन की ओर से जारी विवरण के अनुसार मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं और नौ लोग कोझिकोड के रहने वाले थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल के कोझिकोड़ हवाई अड्डे पर विमान हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत के बाद ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये पटना हवाईअड्डे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
Kerala CM Pinarayi Vijayan has announced a compensation of Rs 10 lakhs to the next of kin of each passenger who died in the #AirIndiaExpress crash that took place at the Karipur International Airport yesterday: Kerala Chief Minister's Office (CMO) pic.twitter.com/TQy6vEOjve
- ANI (@ANI) August 8, 2020
He was a very humble, polite, & well-behaved person. His wife is expecting to deliver their child in the next 15-17 days. He joined Air India in 2017 and had come home last, before lockdown: Basudev, cousin of co-pilot Akhilesh Kumar who lost his life in the #KozikhodePlaneCrash pic.twitter.com/seIqt4VfWi
- ANI UP (@ANINewsUP) August 8, 2020
As an interim relief, we will be making a payment of Rs 10 lakhs (to kin) of each deceased, Rs 2 lakhs for seriously injured & Rs 50,000 for those who suffered minor injuries: Hardeep Singh Puri, Civil Aviation Minister on #KozhikodePlaneCrash
- ANI (@ANI) August 8, 2020
Kerala Governor Arif Mohammad Khan & Chief Minister Pinarayi Vijayan visit Kozhikode Medical College, where several passengers who were injured in #KozhikodePlaneCrash are admitted.
- ANI (@ANI) August 8, 2020
18 people, including two pilots, lost their lives in the incident. pic.twitter.com/E7PorqdqAx
Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) recovers Digital Flight Data Recorder and Cockpit Voice Recorder from the aircraft. These will be brought to Delhi for
- ANI (@ANI) August 8, 2020
further investigation. #KozhikodePlaneCrash
Kerala: V Muraleedharan, MoS External Affairs visits Kozhikode Airport, where an #AirIndiaExpress flight crashlanded yesterday.
- ANI (@ANI) August 8, 2020
18 people, including two pilots, have lost their lives in the incident. pic.twitter.com/DSkNh6vDWY
#UPDATE - Digital Flight Data Recorder (DFDR) has been recovered from the aircraft. Floorboard is being cut to retrieve Cockpit Voice Recorder (CVR): Directorate General of Civil Aviation (DGCA) official https://t.co/48DVkyx9k8
- ANI (@ANI) August 8, 2020
Deeply saddened by the news of Air India Express aircraft's accident in Kerala, India last night. Nepal extends deep condolences to the bereaved families and wishes for speedy recovery of those injured.
- Pradeep Gyawali (@PradeepgyawaliK) August 8, 2020
#WATCH Latest visuals from Kozhikode International Airport in Karipur, Kerala where an #AirIndiaExpress flight crash-landed yesterday.
- ANI (@ANI) August 8, 2020
18 people, including two pilots, have lost their lives in the incident. pic.twitter.com/r1YRiIkbrM
Kerala: Minister of State for External Affairs V Muraleedharan reaches #Kozhikode where Air India flight (IX-1344) crash-landed yesterday.
- ANI (@ANI) August 8, 2020
17 people including two pilots have lost their lives in the incident. Injured are admitted to hospitals in Malappuram & Kozhikode. pic.twitter.com/DimUR6tAhU
Our hearts go out to those affected by the plane crash in #Kerala. We grieve with the family and friends of the deceased and wish a speedy recovery to those who were injured: United States Department of State pic.twitter.com/76Cn0xptWE
- ANI (@ANI) August 7, 2020
Consulate will be open tomorrow Saturday August 8 at 8 AM to assist all who want any assistance to travel to Kerala or any information related to aircrash incident. We are with all the families of injured and deceased and will do our best to assist them @MEAIndia @IndembAbuDhabi
- India in Dubai (@cgidubai) August 7, 2020
Helplines are open. #CCJaccident
- Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) August 7, 2020
These numbers will assist you in providing information about passengers who were on the Air india Express AXB1344 from @DXB to CCJ.
Airport Control Room - 0483 2719493
Malappuram Collectorate - 0483 2736320
Kozhikode Collectorate - 0495 2376901 pic.twitter.com/aPjh8ujav4
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल के कोझीकोड में हुए विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
केरल में विमान हादसा में राज्य के डीजीपी ने जानकारी दी कि 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अभी 4 लोग विमान के अंदर फंसे हैं.
कोझीकोड में हुए विमान हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में उनके साथ हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए. केरल के सीएम @vijayanpinarayi जी से बात की है. अधिकारी घटनास्थल पर हैं, जिससे प्रभावितों को सभी सहायता मिल रही है.
Pained by the plane accident in Kozhikode. My thoughts are with those who lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. Spoke to Kerala CM @vijayanpinarayi Ji regarding the situation. Authorities are at the spot, providing all assistance to the affected.
- Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2020
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक और ट्वीट किया है. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''मंत्री एसी मोइदीन कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बचाव प्रयासों का नेतृत्व करेंगे. एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, B737 दुबई (@DXB) से कालीकट (CCJ) के दुर्घटना स्थल पर पुलिस और अग्निशमन बल के जवानों को तैनात किया गया है.''
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "पुलिस और अग्निशमन बल को कारिपुर में कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CCJ) में विमान दुर्घटना के मद्देनजर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है. अधिकारियों को बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं."
Have instructed Police and Fire Force to take urgent action in the wake of the plane crash at the Kozhikode International airport (CCJ) in Karipur. Have also directed the officials to make necessary arrangements for rescue and medical support.
- Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) August 7, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर व्यथित हूं. एनडीआरएफ को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद करें.
Distressed to learn about the tragic accident of Air India Express aircraft in Kozhikode, Kerala.
- Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2020
Have instructed NDRF to reach the site at the earliest and assist with the rescue operations.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन के केरल के कोझिकोड में रनवे पर फिसलने के बाद करीब 50 यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है. केरल में भारी बारिश के चले यह विमान रनवे पर फिसल गया था. हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया.विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था.
दुबई से कालिकट आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट नंबर IX 1344 पर फिसली है. दुबई में मौजूद भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर - 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575
विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और कैबिन क्रू के 5 सदस्य सवार थे. अधिकारियों ने कहा कि विभाग में सभी लोगों को निकाल लिया गया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद के.जे. अल्फोंस ने कहा कि विमान में सवार एक पायलट की मौत हो गई है जबकि कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है.
दुबई से केरल के कोझिकोड आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट लैंडिंग के दौरान क्रैश होने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. यात्रियों के हताहत और घायल होने की सूचना का इंतजार है, मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी यात्री इस भयानक घटना से बचे रहें. मेरे विचार इस समय क्रू मेंबर, यात्रियों और उनके परिवारों और दोस्तों के साथ हैं.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है. फिलहाल, विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बीजेपी सांसद केजे अल्फोंस ने एनडीटीवी से कहा, ''मुझे जानकारी मिली है कि सभी यात्री को बाहर निकाल लिया गया है.''
ऐसी जानकारी मिल रही है कि जब प्लेन लैंड की तो उस वक्त प्लेन में आग नहीं लगी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कारण ज्यादातर यात्री सुरक्षित हो सकते हैं.
यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ. मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं.