विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2022

छठ महापर्व पर हवाई किराया हुआ तिगुना, आम आदमी के बस की बात नहीं रही यात्रा करना

फ़्लाइट से आज दिल्ली से गया का किराया 16000 रुपये हो गया है. दिल्ली से दरभंगा का किराया 18000 रुपये हो गया है. दिल्ली से पटना 17800 रुपये और दिल्ली से वाराणसी 17000 रुपये हो गया है.

किराए में वृद्धि ने अच्छे-अच्छे लोगों को यात्रा कैंसिल करने पर मजबूर कर दिया है.

छठ पूजा के दौरान पटना, गया, दरभंगा, बनारस जाने वाली फ़्लाइट का किराया तीन गुना तक बढ़ गया है. ट्रेन की टिकट से वंचित रह गए लोगों का आखिरी आसरा फ़्लाइट ही थी लेकिन किराए में वृद्धि ने अच्छे-अच्छे लोगों को यात्रा कैंसिल करने पर मजबूर कर दिया है.

फ़्लाइट से आज दिल्ली से गया का किराया 16000 रुपये हो गया है. दिल्ली से दरभंगा का किराया 18000 रुपये हो गया है. दिल्ली से पटना 17800 रुपये और दिल्ली से वाराणसी 17000 रुपये हो गया है. वहीं कल 29 अक्टूबर को दिल्ली से दरभंगा 13000 रुपये, दिल्ली से गया 10000 रुपये, दिल्ली से पटना 10000 रुपये, दिल्ली से वाराणसी 9000 रुपये हो गया है. आम दिनों ये किराया अधिकतम 5000 रुपये होता है.

ट्रेनों में टिकट तो छोड़िए स्टेशनों पर भी भारी भीड़ है. स्लीपर में भी जनरल कोच की तरह ही जा रहे हैं. जनरल कोच की तो खैर बात ही क्या कही जाए. इस पर फ़्लाइट का किराया बढ़ने से लोगों को परेशानी और बढ़ गई है. आपको बता दें कि डाइनेमिक फेयर के कारण किराया बढ़ा है. भारतीय रेलवे में भी इसी तरह किराया बढ़ गया है. डाइनेमिक फेयर के तहत मांग के आधार पर किराए में वृद्धि की जाती है.

यह भी पढ़ें-

यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल ''हमारे किसी काम का नहीं" : व्लादिमीर पुतिन बोले- यह 'सबसे खतरनाक दौर'

महाराष्ट्र के मंत्री सत्तार ने जिलाधिकारी से पूछा 'क्या आप शराब पीते हैं?' विपक्ष ने घेरा

Twitter से निकाले गए CEO पराग अग्रवाल को मिल सकते हैं 3.45 अरब रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com