विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

आखिरी गुडबॉय! दर्द दे रहीं प्लेन उड़ने से ठीक पहले की ये सेल्फियां!

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया। हादसे के समय विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई वीडियो भी सामने आए हैं, जो दर्दनाक मंजर को बयां कर रहे हैं.

आखिरी गुडबॉय! दर्द दे रहीं प्लेन उड़ने से ठीक पहले की ये सेल्फियां!
टेक-ऑफ के तुरंत बाद प्लेन क्रैश
नई दिल्‍ली:

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्‍लेन क्रैश में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में जिन लोगों के परिजन मारे गए हैं, वो सन्‍न हैं. किसी का बेटा, किसी का पति, किसी का भाई... इस हादसे में चला गया. कुछ लोग अभी तक अपनों की तलाश में भटक रहे हैं. डीएनए सैंपल दे रहे हैं, ताकि कुछ पता चल सके. पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीडि़त परिवारों के साथ खड़ा है, लेकिन उनका दुख शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता है. ये दर्द सिर्फ वही महसूस कर सकते हैं, जिन्‍होंने अपनों को खोया है. 
   

ब्रिटिश कपल की आखिरी सेल्‍फी

अहमदाबाद विमान हादसे में ब्रिटिश कपल फिओंगल गेनलॉ मीक और उनके पति जेमी मीक की मौत हो गई. वह स्प्रिचुअल हीलर थे. भारत में छुट्टिया मनाने आए थे. छुट्टी मनाकर वे लंदन वापस अपने घर जा रहे थे. विमान में बैठकर उन्‍होंने एक सेल्‍फी ली और लिखा- हम भारत से छुट्टियां मनाकर आखिरकार खुशी खुशी घर जा रहे हें. उन्‍होंने शायद सोचा नहीं था कि यह उनकी जिंदगी को आखिरी सफर साबित होने जा रहा है.  

प्लेन क्रैश में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले डॉ. प्रदीप व्यास की फैमिली के 5 लोगों की मौत विमान हादसे में हो गई है. तस्वीर में डॉ. प्रदीप व्यास, उनकी पत्नी डॉ. कोनी व्यास और उनके तीन बच्चे प्रद्युत जोशी, मिराया जोशी और नकुल जोशी दिख रहे हैं. सभी लंदन जाने की खुशी में नजर आ रहे हैं. प्लेन के बैठने के बाद डॉक्टर प्रदीप ने पत्नी और बच्चों के साथ यह सेल्फी ली थी. जो अब उनकी आखिरी सेल्फी हो गई. इस हादसे में डॉ. प्रदीप व्यास के परिवार के पांचों सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. डॉ. कोनी व्यास उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल में काम करती थी. जबकि उनके पति डॉ. प्रदीप जोशी में लंदन में डॉक्टर थे. डॉ. कोनी ने पति के साथ लंदन शिफ्ट होने के लिए कुछ दिनों पहले ही उदयपुर की नौकरी छोड़ दी थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

व्यवसायी संजीव मोदी के 2 जवान बेटे चले गए

इस हादसे में उदयपुर के मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के बेटे शुभ मोदी और बेटी शगुन मोदी की मौत हो गई. शुभ और शगुन मोदी अपने पिता का व्यापार संभाल रहे थे और लंदन घूमने जा रहे थे. दोनों ने एमबीए किया था और अपने पिता संजीव मोदी के मार्बल बिजनेस संभाल रहे थे. परिवार सहेली नगर, उदयपुर में रहता है. हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर नमित मेहता संजीव मोदी के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली. शुभ और शगुन की असामयिक मृत्यु से पूरे उदयपुर में शोक की लहर है. घटना की जानकारी मिलते ही पिता संजीव मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. 

वरदीचंद को पत्‍नी और बेटे की अंतिम विदाई...

उदयपुर में वल्लभनगर के रूंडेड़ा गांव निवासी वरदीचंद मेनारिया और रोहिड़ा गांव के प्रकाश मेनारिया भी हादसे का शिकार हुए. दोनों लंदन में कुकिंग का कार्य करते थे और एक साथ लंदन के लिए रवाना हो रहे थे. वरदीचंद की पत्नी और बेटे दीपक ने उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़ा था और हादसे की खबर मिलते ही वहीं रुक गए. वरदीचंद के भाई भगवान लाल भी अहमदाबाद के लिए निकल गए हैं. 

खुशबू  के करियर की आखिरी उड़ान...

राजस्‍थान के बालोतरा की रहने वालीं खुशबू राजपुरोहित अराबा गांव की निवासी थीं और अपने करियर व भविष्य के सपनों को लेकर लंदन जा रही थीं, लेकिन यह उड़ान उनके जीवन की आखिरी यात्रा साबित हुई. खुशबू  हायर स्‍टडी के लिए लंदन जा रही थीं. परिवार ने बड़े अरमानों से खुशबू को लंदन भेजने की तैयारी की थी. परिवार ने सोचा था कि वह लंदन से पढ़कर एक अलग मुकाम हासिल करेगी. लेकिन खुशबू के परिवार ने सोचा नहीं था कि कुछ पलों बाद ही उसकी मौत हो जाएगी.  खुशबू के पिता ने एयरपोर्ट पर बेटी को विदा करते हुए एक भावुक फोटो खिंचवाई थी और वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया था, उन्होंने लिखा था 'आशीर्वाद खुशबू बेटा, गोइंग टू लंदन.'   

मां को फोन कर कहा था 'गुड मॉर्निंग', लेकिन फिर फोन...

हादसे का शिकार हुए लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में ठाणे के रहने वाले दीपक पाठक भी थे. दीपक एयर इंडिया में कैबिन क्रू के रूप में 11 सालों से काम कर रहे थे. हादसे को लेकर दीपक की बहन ने बताया कि भाई ने हादसे से पहले सुबह अपनी मां को फोन कर 'गुड मॉर्निंग' कहा था. यह दीपक का परिवार को आखिरी था, इसके बाद उसकी किसी से बात नहीं हुई. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के एक सदस्य ने बताया कि हादसे की खबर मिलने के बाद जब उन्होंने दीपक के मोबाइल पर कॉल किया, तो वह बजता रहा, लेकिन किसी ने उठाया नहीं. दीपक पांच भाई-बहनों में से एक हैं और चार साल पहले उनकी शादी हुई थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

विक्रांत मैसी के परिवार के करीबी मौत 

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बॉलीवुड एक्‍टर विक्रांत मैसी के परिवार के करीबी रहे क्लाइव कुंदर की भी मौत हो गई है. क्लाइव कुंदर दुर्घटनाग्रस्त हुई फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे. क्लाइव कुंदर की भी मौत की जानकारी खुद विक्रांत मैसी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए दी है. विक्रांत ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भी दुख जताते हुए उन्हें सांत्वना दी है. इमोशनल पोस्ट में विक्रांत ने लिखा- 'आज अहमदाबाद में हुए कभी ना सोच सकने वाले दुखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और करीबियों के लिए मेरा दिल टूट गया है. ये जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे अंकल क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो बदकिस्मती से फ्लाइट पर काम करने वाले फर्स्ट ऑफिसर थे....'  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com