विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2025

1 बजकर 38 मिनट के बाद आखिर हुआ क्या? अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 100 से ज्यादा जले फोन खोलेंगे राज

अहमदाबाद विमान हादसे को हुए आठ दिन हो चुके हैं. इसकी जांच अभी तक जारी है. जांच टीम को विमान का ब्लैक बॉक्स भी मिल चुका है. जिसकी जांच के बाद हादसे से पहले आखिरी पलों में क्या कुछ हुआ इसका पता चलेगा.

अहमदाबाद विमान क्रैश मामले में जले हुए मोबाइल फोन खोलेंगे कई राज
अहमदाबाद:

अहमदाबाद विमान हादसे में अभी जांच जारी है. इस हादसे के बाद घटनास्थल से फॉरेंसिक और पुलिस टीम को 100 से ज्यादा मोबाइल फोन्स मिले हैं. ये सभी फोन्स बुरी तरह से जल चुकी हैं. हालांकि, फॉरेंसिक टीम इन फोन्स में दर्ज डेटा (वीडियो और फोटो) की जांच करने की तैयारी मे हैं. जांच टीम 12 जून की दोपहर 1 बजकर 38 मिनट के बाद के वीडियो और फोटो की जांच करेगी. 

आपको बता दें कि पुलिस की कोशिश है कि इन मोबाइल फोन्स से घटना के अंतिम क्षणों में क़ैद फोटो और वीडियो को देखा जा सके ताकि इससे अंदाज़ा लगा सकें कि आखिर आखिर के उन 30 से 40 सेकेंड के भीतर क्या कुछ हुआ था. इन मोबाइल फोन्स की जांच को लेकर अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि दोपहर 1 बजकर 40 मिनट के बाद का हर एक फोटो और वीडियो हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक क्या हुआ 

  • 1 बजकर 40 मिनट पर विमान हादसा हुआ.
  • 1 बजकर 42 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रुम में खबर आई.
  • 1 बजकर 44 मिनट पर अहमदाबाद के कमिश्नर ने गुजरात के DG और गृहमंत्री को जानकारी दी.
  • 1 बजकर 50 मिनट तक CISF, Army, RAF और अहमदाबाद पुलिस के लोग राहत के काम में जुटे गए. 
  • 12 तारीख़ को 12 बजे रात तक DNA के 51 सैंपल को पहुंचा दिया गए.
  • घटना से जुड़े सारे वीडियो और फ़ोटो की जांच में अब तक कुछ संदेहास्पद नहीं लगा.

विमान हादसे के 8 दिन बाद कहां तक पहुंची जांच  

अहमदाबाद विमान हादसे में बोइंग 787 को गिरे आठ दिन हो चुके हैं. विमान का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है कॉकपिट वायस रिकॉर्डर भी मिला है लेकिन इसकी जांच में वक्त लग सकता है. हादसे वाली जगह से मिले मानव अंगों के 318 DNA सैंपल लिए जा चुके हैं. 220 DNA सैंपल का मिलान भी हो चुका है.पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि हादसे वाले दिन यानि 12 जून को रात तक हमने 51 DNA का नमूना लिया था.सभी एजेंसियों ने मिलकर काम किया जिससे 13 जून को शिनाख्त हो चुकी 8 डेडबॉडी को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया था. विमान हादसे में मारे गए 222 शवों की शिनाख्त हो चुकी है. 

अहमदाबाद हादसे में बचे रमेश विश्वास से हुई पूछताछ 

अहमदाबाद विमान हादसे में बचे एक यात्री रमेश विश्वास से कई बार पूछताछ हो चुकी है लेकिन प्राथमिक जांच में अब तक ऐसा नहीं लगा कि कुछ संदेहास्पद हो.अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि रमेश विश्वास से कई बार बात हुई लेकिन अब तक कुछ संदिग्ध नहीं लगा. रमेश विश्वास फ़िलहाल अस्पताल से छुट्टी दे गई है और वो गांव के अपने घर पर हैं.इस हादसे में उन्होंने अपने भाई को खो दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com