विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 18, 2022

"दो बेटियों की मां होने के नाते...", बिलकिस बानो केस में बोलीं अहमद पटेल की बेटी मुमताज

Bilkis Bano Case : कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने NDTV से कहा, हमें धर्म जाति से ऊपर उठकर अपराधियों को एक नज़र से देखना चाहिए

Read Time: 5 mins

मुमताज पटेल ने कहा, अपराधियों में कोई शर्मिंदगी नहीं है, चौंकने वाली बात थी कि इनका स्वागत किया गया.

नई दिल्ली:

गुजरात (Gujarat) में बिलकिस बानो (Bilkis Bano) के साथ रेप और उनके परिवार के लोगों की हत्या के 11 दोषियों को रिहा करने पर सरकार की आलोचना हो रही है. कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) की बेटी मुमताज पटेल (Mumtaz Patel) ने पीएम मोदी (PM Modi) को इस मामले में चिट्ठी लिखी है. मुमताज पटेल ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि ''मैं दो बेटियों की मां होने के नाते औरतों के हक में बात करना चाहती हूं. परसों जो निर्णय सुना हमने मीडिया में, ये मुद्दा चौंका देने वाला था. मुझे लगा कि यह वक्त है कि हमें अपनी आवाज़ ज़रूर उठानी चाहिए. मुझे लगा कि औरतों के हक में, बिलकीस के हक में बात करने के लिए मीडिया के सामने आकर अगर मेरी आवाज़ पहुंच सकती है तो पूरी कोशिश करनी चाहिए.'' 

दोषियों की रिहाई को लेकर मुमताज पटेल ने कहा कि, ''यह एकदम चौंका देने वाली ख़बर थी. 15 अगस्त को जब आप बाकी अपराधियों को रिहा कर रहे थे और उसमें इनकी भी रिहाई हो गई, तो मुझे लगता है ये बहुत ही गलत निर्णय था, चौंका देने वाला निर्णय था. बलात्कार एक ऐसा अपराध है, और जिस लेवल पर ये हुआ था, मुझे लगता है उम्रकैद भी बहुत ही कम है इसमें.'' 

उन्होंने कहा कि ''इसके पीछे क्या मकसद है, मैं नहीं जानती, बोलते हैं यह एक्शन है, या हिंदु-मुस्लिम एंगल है, मुझे नहीं पता. हमें धर्म जाति से ऊपर उठकर अपराधियों को एक नज़र से देखना चाहिए. हमें ये नहीं देखना चाहिए कि विक्टिम कौन है, अपराधी कौन है. जो गलत है, वो गलत है, इस पर कठोर सज़ा होनी चाहिए. यह एक शर्मनाक घटना थी. अभी भी आप अगर देखेंगे तो अपराधियों में कोई शर्मिंदगी नहीं है. ये और चौंकने वाली बात थी कि इनका स्वागत किया जा रहा था. समाज किस राह पर चल रहा है, मुझे समझ नहीं आ रहा है. एक औरत होने के नाते मुझे बहुत ही ज़्यादा घबराहट है कि हम लोगों को न्याय कैसे मिलेगा. कठुआ में भी घटना हुई थी. इस तरह से आप कैसे क्राइम रोकेंगे.'' 

मुमताज पटेल ने कहा कि, ''पीएम ने परसों ही नारी शक्ति की बात की. मुझे आशा है कि इस निर्णय को बदला जाएगा. ये मुद्दा बीस साल बाद क्यों उठा है. उनके जिंदा रहते ये बात क्यों नहीं उठी. इलेक्शन से छह महीने पहले क्यों ये मुद्दा उठा है फिर से. मेरे पिता तो हैं नहीं, तो मिसेज़ गांधी को टारगेट किया जा रहा है.'' 

उन्होंने कहा कि, ''जमीन से जुड़कर जनता के बीच में काम करने के लिए मैं तैयार हूं. हमेशा से करना चाहती थी. इसको राजनीति कहते हैं, तो राजनीति समझ लीजिए. मेरे पिता हम लोगों को पॉलिटिक्स से दूर रखते थे. उनको पता था कि किस लेवल पर पॉलिटिक्स होती है. जो लुटियंस में होता है, वह मेरे लिए पॉलिटिक्स नहीं है. जनता से जुड़ सकूं, मेरे लिए ये पॉलिटिक्स है. मकसद वही है मेरा, जनता से जुड़े रहेंगे और उसके लिए काम करते रहेंगे. चुनाव की बात करें तो अगर नीयत मेरी साफ़ है तो जनता मेरे साथ है.'' 

उन्होंने कहा कि ''अभी कांग्रेस की सदस्य नहीं हूं. एनजीओ चलाने के लिए भी ऑफ़िशियल माध्यम की ज़रूरत पड़ेगी. मुझे भी वक्त लग रहा है समझने में. मैं चाहती हूं जो काम पिता ने शुरू किया उसको और बुलंदी पर लेकर जाएं. युवा हैं, पढ़े-लिखे हैं, नीयत साफ़ है, लोगों की सेवा करने की चाहत है, मैं ही नहीं और भी लोगों को सामने आना चाहिए. राजनीति के दौर को बदलना चाहिए.'' 

मुमताज पटेल ने कहा कि, ''एक औरत होने के नाते यहां हूं, कोई पॉलिटिकल एंगल नहीं है. लेकिन हां 25 साल हो गए, गुजरात में हमारी सरकार नहीं आई है. मुझे लगता है ग्राउंड पर जुड़ना बहुत ज़रूरी है. कहीं न कहीं लोगों से जुड़ना ज़रूरी है. AAP मेहनत कर रही है. कांग्रेस भी मेहनत कर रही है. माहौल बदला जरूर है लेकिन मुझे नहीं पता कि इसका असर क्या होने वाला है. ये तो दिसंबर के बाद पता चलेगा, कि AAP वहां गुजरात में कैसा कर रही है.'' 

मुमताज पटेल ने कहा कि, ''कई ऐसे काम हैं जो हमें करने हैं. बिजली, पानी की समस्या है. लोग पहले पिता के पास आते थे, अब मेरे पास आते हैं, तो मुझे पता नहीं होता कि क्या करना है. बहुत हेल्पलेस फ़ीलिंग आती है. बहुत दिक्कत आ रही है. लोगों की आशा है हमारे परिवार से. मन चाहता है कि हम भी ऐसी पोज़िशन में आएं कि लोगों की मदद कर सकें.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कित, कित, कित, कित... TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने की ऐसी 'ऐक्टिंग', लगे जमकर ठहाके
"दो बेटियों की मां होने के नाते...", बिलकिस बानो केस में बोलीं अहमद पटेल की बेटी मुमताज
पहली बारिश में सड़कों पर सैलाब, तैरती गाड़ियां, भीषण जाम... तस्वीरों में देखें जलमग्न राजधानी का हाल
Next Article
पहली बारिश में सड़कों पर सैलाब, तैरती गाड़ियां, भीषण जाम... तस्वीरों में देखें जलमग्न राजधानी का हाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;