इसी साल नेपाल में आए भूकंप के बाद की फाइल फोटो
काठमांडो:
भारत की सीमा के नजदीक पश्चिमी नेपाल के दाचरुला जिले में बुधवार तड़के भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.1 थी।
राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार भूकंप काठमांडो के 750 किलोमीटर पश्चिम में तड़के 2 बजकर 29 मिनट पर आया, जिसका केंद्र दाचरुला था।
देश में करीब नौ हजार लोगों की जान लेने वाले 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब तक भूकंप बाद के कुल 352 झटके आ चुके हैं, जिनकी तीव्रता चार या इससे अधिक रही है।
राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार भूकंप काठमांडो के 750 किलोमीटर पश्चिम में तड़के 2 बजकर 29 मिनट पर आया, जिसका केंद्र दाचरुला था।
देश में करीब नौ हजार लोगों की जान लेने वाले 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब तक भूकंप बाद के कुल 352 झटके आ चुके हैं, जिनकी तीव्रता चार या इससे अधिक रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत की सीमा, पश्चिमी नेपाल, भूकंप, दाचरुला, राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र, Indian Border, Western Nepal, Nepal Earthqauke, Earthquake, Dachrula, National Earthquake Information Center