विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2013

माया पर आय से अधिक संपत्ति का मामला बंद करेगी सीबीआई

माया पर आय से अधिक संपत्ति का मामला बंद करेगी सीबीआई
मायावती की फाइल फोटो
नई दिल्ली: सीबीआई बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में केस बंद करेगी। इससे पूर्व मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सीबीआई ने केस वापस लिया।

सीबीआई के इस केस को वापस लेने के साथ ही मायावती को क्लीन चिट मिल जाएगी।

इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने मायावती को ताज कोरिडोर मामले में राहत दी थी। गौरतलब है कि दोनों की नेता केन्द्र सरकार को समर्थन दे रहे हैं।

इस मामले  पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन कहा है कि कांग्रेस सीबीआई के जरिये नए साथियों की तलाश कर रही है।

यह फैसला सीबीआई द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चल रही जांच को बंद करने के फैसले के लगभग एक पखवाड़े बाद आया है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, आय से अधिक संपत्ति, सीबीआई, Mayawati, CBI Clean Chit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com