विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

मनमोहन के हमले के बाद जेटली का पलटवार, सबसे ज़्यादा काला धन आपके राज में पैदा हुआ...

मनमोहन के हमले के बाद जेटली का पलटवार, सबसे ज़्यादा काला धन आपके राज में पैदा हुआ...
नई दिल्ली: राज्यसभा में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा नोटबंदी के प्रबंधन को 'सबसे बड़ी विफलता' बताया, और उसके बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कड़े शब्दों में पलटवार करते हुए कहा, "यह निराशाजनक है कि हमें उन लोगों से इस बारे में सुनना पड़ रहा है, जिनकी सरकार के दौरान सबसे ज़्यादा काला धन पैदा हुआ, सबसे ज़्यादा भ्रष्टाचार और घोटाले सामने आए..."

अरुण जेटली ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी दल गुरुवार सुबह उस समय भौंचक्के रह गए थे, जब उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक की गई नोटबंदी के फैसले को लेकर संसद में बोलेंगे.

उन्होंने कहा कि इसी घोषणा के चलते 16 नवंबर को शुरू हुई बहस गुरुवार को आगे बढ़ पाई. अरुण जेटली ने यह भी कहा, वैसे सुधार के लिए उठाए गए इस कदम को लेकर चर्चा करने की विपक्ष की वास्तव में कोई मंशा नहीं है.

अरुण जेटली ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री के बोलने की मांग करते हुए कार्यवाही को बाधित करने वाले विपक्ष के पास गुरुवार को कोई बहाना नहीं बचा था, और वह बहस के लिए "अनिच्छुक थी, और तैयार भी नहीं थी..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, नरेंद्र मोदी, नोटबंदी, विमुद्रीकरण, नोटबंदी पर बहस, राज्यसभा में बहस, Manmohan Singh, Arun Jaitley, Narendra Modi, Debate In Rajya Sabha, Debate On Demonetisation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com