अरविंद केजरीवाल ने IAS अधिकारियों को दिया सुरक्षा का भरोसा, की यह अपील...
#DelhiAtWork #NoToStrike Officers of GNCTD welcome Hon'ble CM's appeal. We reiterate that we continue to be at work with full dedication & vigour. We look forward to concrete interventions for our security & dignity. We are open to formal discussions with Honble CM on this matter
— IAS AGMUT Association (@IAS_Agmut) June 18, 2018
एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के अधिकारियों की एसोसिएशन ने कहा कि वे 'पूर्ण समर्पण' और 'उत्साह' के साथ काम करना जारी रखेंगे. एसोसिएशन ने ट्वीट किया, '# दिल्ली काम पर है # हड़ताल पर नहीं है. जीएनसीटीडी के अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री की अपील का स्वागत करते हैं. हम दोहराते हैं कि हम पूर्ण समर्पण और उत्साह के साथ काम करना जारी रखेंगे.' इसने कहा, 'हम अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए ठोस हस्तक्षेप को लेकर आशान्वित हैं. हम इस मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री के साथ औपचारिक चर्चा करने को तैयार हैं.'
My appeal to my officers of Delhi govt .... pic.twitter.com/YQ02WgaAtd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 17, 2018
यह भी पढ़ें : दिल्ली BJP प्रमुख मनोज तिवारी ने बताई अरविंद केजरीवाल के धरने पर बैठने की असली वजह...
केजरीवाल ने रविवार को नौकरशाहों को आश्वासन दिया था कि वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने दायरे में आने वाली सभी शक्तियों और संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने अधिकारियों को अपने परिवार का हिस्सा बताया था. केजरीवाल ने टि्वटर पर कहा था, 'मुझे बताया गया है कि आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने संवाददाता सम्मेलन में अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. मैं उन्हें आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने दायरे में उपलब्ध सभी शक्तियों और संसाधनों का इस्तेमाल करूंगा. यह मेरा दायित्व है.'
Happy for discussions with our officers. Del govt committed to provide them safe n secure environment. However, LG is head of both “services” and “security”. So, meeting shud take place in his presence so that assurances related to those subjects cud be given https://t.co/tOdlhOw1mC
— Manish Sisodia (@msisodia) June 18, 2018
Thats precisely why we have been sitting at Raj Niwas for so many days requesting Hon’ble LG to call all stakeholders and end this impasse. https://t.co/ozgaEMqKM8
— Manish Sisodia (@msisodia) June 18, 2018
केजरीवाल अपने सहयोगियों के साथ सोमवार से उपराज्यपाल के कार्यालय में डेरा डाले हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि उपराज्यपाल अनिल बैजल आईएएस अधिकारियों को 'हड़ताल' खत्म करने का निर्देश दें. मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह और उनके साथी अपनी मांगें पूरी होने तक उपराज्यपाल कार्यालय से नहीं हटेंगे. हालांकि आईएएस अधिकारियों ने कहा कि नौकरशाह हड़ताल पर नहीं हैं. केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल कार्यालय में 13 जून से हड़ताल पर बैठे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उनकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने के कारण अस्पताल ले जाया गया. बाद में सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'अपने अधिकारियों के साथ चर्चा को लेकर खुशी है. दिल्ली सरकार उन्हें सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है. हालांकि 'सेवा' और 'सुरक्षा' दोनों के प्रमुख उपराज्यपाल हैं. इसलिए, बैठक उनकी उपस्थिति में होनी चाहिए, ताकि इन विषयों से जुड़े आश्वासन दिए जा सकें.
VIDEO : केंद्र और AAP सरकार के बीच रस्साकशी
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'और इसी वजह से हम कई दिन से राजनिवास में बैठे हैं और उपराज्यपाल से आग्रह कर रहे हैं कि वह सभी पक्षों को बुलाएं तथा गतिरोध को खत्म करें.' दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को स्थिति खराब होने पर बीती देर रात अस्पताल ले जाया गया.
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं