चंदौली/लखनऊ:
भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनकी जनचेतना यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय में आज सभा करने के लिए दी गई अनुमति वापस ले ली गई है। इस घटनाक्रम से नाराज भाजपा का कहना है कि आडवाणी का कार्यक्रम काफी पहले से तय था और इस बारे में रेलवे को समय रहते सूचना भी दी गई थी। अब ऐन वक्त पर कार्यक्रम में बदलाव नहीं किया जा सकता, लिहाजा अब किसी भी सूरत में आडवाणी की सभा पूर्व निर्धारित स्थान पर ही होगी। जिलाधिकारी विजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा की जिला इकाई के आवेदन पर मुगलसराय के रेलवे प्रशिक्षण संस्थान प्रांगण में आडवाणी की आज शाम छह से साढ़े आठ बजे तक जनसभा के आयोजन के सशर्त अनुमति दी गई थी। इस संबंध में साफ तौर पर कहा गया था कि आयोजक इस कार्यक्रम के लिये रेलवे से अनापत्ति पत्र लेंगे। त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे ने आज सुबह प्राप्त हुए एक फैक्स में कहा कि उस मैदान पर कोई जनसभा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती लिहाजा अब उस स्थल पर कोई जनसभा नहीं होगी। इस बीच, भाजपा के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने वाराणसी से फोन पर बताया कि मुगलसराय के रेलवे प्रशिक्षण संस्थान के मैदान पर पहले भी अनेक राजनीतिक सभाएं हो चुकी हैं। इसी आधार पर पार्टी ने आडवाणी की सभा के लिये अनुमति मांगी थी। उन्होंने बताया हमने गत 10 अक्तूबर को जिला प्रशासन को प्रार्थनापत्र देकर जनसभा के लिये अनुमति ली थी और उसी दिन रेलवे को भी इस सिलसिले में पत्र भेजा गया था। पाठक ने कहा जनसभा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब ऐन वक्त पर सभास्थल में बदलाव सम्भव नहीं है। अब हम किसी भी सूरत में वहीं पर जनसभा करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार आडवाणी की यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से घबरा गई है इसीलिये उसने व्यवधान डालने के लिये जनसभा कार्यक्रम रद्द कराने के वास्ते यह हथकंडा अपनाया है।