दिल्ली के द्वारका क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक आदर्श शास्त्री ( Adarsh Shastri) टिकट कटने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने NDTV से बातचीत में आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने करोड़ों रुपये लेकर विनय मिश्रा को टिकट दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल तानाशाह हैं. वे विधायकों से भी नहीं मिलते थे. द्वारका सीट से आम आदमी पार्टी ने विनय मिश्रा को टिकट दिया है.
आदर्श शास्त्री ने शनिवार को आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ लिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया. उन्हें कांग्रेस द्वारका सीट से टिकट दे सकती है. आदर्श शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं.आम आदमी पार्टी ने द्वारका से आदर्श शास्त्री का टिकट काटकर कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय कुमार मिश्रा को टिकट दिया है. टिकट कटने पर आदर्श शास्त्री नाराज चल रहे थे.
आदर्श शास्त्री ने NDTV से कहा कि ''मैं टिकट के लिए पार्टी छोड़कर नहीं आया, पर मेरी जगह एक दिन पहले पार्टी में आए विनय मिश्रा को टिकट दिया. किसी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को टिकट दे देते.'' उन्होंने कहा कि ''अरविंद केजरीवाल ने करोड़ों रुपये लेकर विनय मिश्रा को टिकट दिया. मैं तो अपनी दो करोड़ की Apple की नौकरी छोड़कर साफ़ राजनीति करने आया था.''
दिल्ली चुनाव : संजय सिंह ने कहा- बीजेपी 'बिना दूल्हे की बारात', चुनाव से पहले ही मान ली हार
शास्त्री ने कहा कि ''विनय मिश्रा के पिता महाबल मिश्रा अब भी कांग्रेस में हैं. मैं महाबल मिश्रा से मिलकर मेरे लिए चुनाव प्रचार करने को कहूंगा. अरविंद केजरीवाल तानाशाह हैं. वे विधायकों से भी नहीं मिलते थे.''
AAP विधायक जितेंद्र सिंह तोमर का निर्वाचन रद्द होने पर कुमार विश्वास ने कही यह बात...
VIDEO : स्मृति ईरानी ने कहा, फांसी में देरी के पीछे अरविंद केजरीवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं