अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ एक MOU(memorandum of understanding) पर हस्ताक्षर किया है. जिसके तहत कंपनी, फ्लिपकार्ट को कार्बन फुटप्रिंट कम करने में सहयोग करेगी. इसके तहत सोर्सिंग स्थानों, गोदामों और ग्राहकों के बीच माल की प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक आवाजाही के दौरान होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करने में कंपनी के प्रयासों में मदद करेगी.
कंपनी की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अदाणी समूह की कंपनी डीकार्बोनाइजिंग समाधान प्रदान करेगी, जिससे प्राकृतिक गैस सहित स्वच्छ ईंधन विकल्पों पर स्विच करने और इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत करने में अदाणी टोटल गैस लिमिटेड फ्लिपकार्ट की मदद करेगा.
अदाणी टोटल गैस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड, गोदामों और लॉजिस्टिक्स स्थानों सहित फ्लिपकार्ट की देश भर में फैले सप्लाई चेन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचे को तैयार करेगी.
विज्ञप्ति में कहा गया, ''ये साझेदारी देश में ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स सेगमेंट को डीकार्बोनाइजिंग करने में काफी मदद करेगी." बताते चलें कि फ्लिपकार्ट प्रतिदिन 8 मिलियन से अधिक शिपमेंट करती है. ऐसे में कंपनी को कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
- बिहार में दीघा-सोनपुर 6 लेन पुल को मिली मंजूरी, मोदी कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले
- JDU में क्यों मची है उथल-पुथल, ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों के बीच क्या नीतीश कुमार लेंगे ये बड़ा फैसला?
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं