विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2012

एसीबी ने भुजबल के खिलाफ जांच शुरू करने की इजाजत मांगी

एसीबी ने भुजबल के खिलाफ जांच शुरू करने की इजाजत मांगी
मुंबई: महाराष्ट्र के एंटी करप्शन ब्यूरो ने राज्य के गृहमंत्रालय से महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी और पर्यटन मंत्री छगन भुजबल के खिलाफ महाराष्ट्र सदन घोटाले में जांच शुरू करने की मांग की है। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र सदन में 10 हज़ार करोड़ का घोटाला हुआ है।

भुजबल पर आरोप है कि उनके रिश्तेदारों को सब−कांट्रैक्ट दिए गए जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ।

दिल्ली में सरकारी खर्च से महाराष्ट्र सदन बनाया गया। यह सरकारी गेस्ट हाउस है। हालांकि एनसीपी नेता छगन भुजबल किसी तरह के घोटाले से इनकार कर रहे हैं लेकिन, उनके खिलाफ जांच शुरू होती है तो उनकी मुश्किल बढ़ जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
'हरियाणा को जिस बदलाव की तलाश थी': एग्जिट पोल पर विनेश फोगाट
एसीबी ने भुजबल के खिलाफ जांच शुरू करने की इजाजत मांगी
सेक्स के बाद महिला ने ब्लीडिंग से तोड़ा दम, गूगल पर इलाज खोजता रहा बॉयफ्रेंड
Next Article
सेक्स के बाद महिला ने ब्लीडिंग से तोड़ा दम, गूगल पर इलाज खोजता रहा बॉयफ्रेंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com