गाजियाबाद:
नोएडा के चर्चित आरुषि और हेमराज हत्याकांड के मामले में गाजियाबाद की अदालत ने राजेश और नूपुर तलवार पर हत्या का मुकदमा चलाने का फैसला किया है। दोनों पर हत्या के सबूत मिटाने का भी केस चलेगा।
यही नहीं राजेश तलवार पर तहकीकात को गुमराह करने का भी केस चलेगा। औपचारिक तौर पर दोनों पर शुक्रवार को आरोप तय किए जाएंगे।
सीबीआई ने अपनी बहस पर इस बात जोर दिया कि हत्या की रात तलवार दंपती के घर कोई बाहरी शख्स नहीं आया था और तलवार दंपती ने ही सबूतों को मिटाया। हत्या का इरादा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होता है। दूसरी तरफ तलवार दंपती के वकीलों ने सीबीआई की जांच पर सवाल उठाए और साथ ही अपना पक्ष तैयार करने के लिए वकीलों ने कोर्ट परिसर में गोल्फ स्टिंग मंगवाई। हालांकि इसे जज के सामने पेश नहीं किया। इस मामले पर सीबीआई ने कहा कि आरोप तय होने पर ही सबूतों पर अच्छी तरह से गहराई से सुनवाई हो सकती है न कि इस समय पर।
यही नहीं राजेश तलवार पर तहकीकात को गुमराह करने का भी केस चलेगा। औपचारिक तौर पर दोनों पर शुक्रवार को आरोप तय किए जाएंगे।
सीबीआई ने अपनी बहस पर इस बात जोर दिया कि हत्या की रात तलवार दंपती के घर कोई बाहरी शख्स नहीं आया था और तलवार दंपती ने ही सबूतों को मिटाया। हत्या का इरादा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होता है। दूसरी तरफ तलवार दंपती के वकीलों ने सीबीआई की जांच पर सवाल उठाए और साथ ही अपना पक्ष तैयार करने के लिए वकीलों ने कोर्ट परिसर में गोल्फ स्टिंग मंगवाई। हालांकि इसे जज के सामने पेश नहीं किया। इस मामले पर सीबीआई ने कहा कि आरोप तय होने पर ही सबूतों पर अच्छी तरह से गहराई से सुनवाई हो सकती है न कि इस समय पर।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं