विज्ञापन
This Article is From May 01, 2012

नूपुर की जमानत पर फैसला कल, आज भी जेल में बिताएंगी रात

गाजियाबाद: आरुषि-हेमराज हत्याकांड में नूपुर की नियमित जमानत पर सेशन कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद जमानत पर फैसला कल तक के लिए टल गया है।

उनके वकीलों की दलील है कि नूपुर ने हत्याकांड की जांच में पूरी मदद की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि पॉलीग्रीफी और नार्को टेस्ट में नूपुर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।

गौरतलब है कि सोमवार को सीबीआई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद नूपुर ने सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी। नूपुर ने नियमित जमानत पर सुनवाई होने तक अंतरिम जमानत की मांग की थी लेकिन सेशन कोर्ट ने सोमवार को नूपुर की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था जिसके बाद नूपुर तलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aarushi Case, Nupur Talwar In Dasna Jail, आरुषि केस, नूपुर तलवार, डासना जेल में नूपुर तलवार