विज्ञापन
Story ProgressBack

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली में AAP की महारैली, जानें 10 बड़ी बातें

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 11 मई देश की सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हक़ में फैसला दिया और 19 मई अध्यादेश लाकर कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया. देश के अंदर जनतंत्र खत्म हो रहा है.

Read Time:2 mins
?????? ????? ?? ???????? ?? ????? ?????? ??? AAP ?? ???????, ????? 10 ???? ?????
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से रामलीला मैदान में एक महारैली का आयोजन किया गया. महारैली में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई में उन्हें देश की जनता का साथ मिल रहा है.

  1. महारैली में आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया कि केंद सरकार की तरफ से दिल्ली की चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा है. 
  2. AAP की तरफ आरोप लगाया गया कि प्रधानमंत्री अहंकारी हो गए हैं. देश में जनतंत्र खत्म हो रहा है.
  3. अरविंद केजरीवाल ने सभी को एकजुट होकर केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन करने का आह्वान किया.
  4. रैली में वक्ताओं ने कहा कि संविधान बचाने का आंदोलन भी एक बार फिर सफल होगा. 
  5. अरविंद केजरीवाल ने रैली में कहा कि केंद्र सरकार के इस अध्यादेश के खिलाफ पूरा देश दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ है.
  6. AAP की तरफ से दावा किया गया कि केंद्र के इस अध्यादेश को ठीक करवा कर ही वो रहेगी.
  7. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को लेकर आप की तरफ से कहा गया कि हमारे पास 100 सिसोदिया और सत्येंद्र जैन हैं. हम बदले की कार्रवाई से नहीं डरते हैं.
  8. अपने आधे घंटे से अधिक के संबोधन में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली की जनता का अपमान कर रही है.
  9. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार कितना भी दिल्ली की जनता का अपमान कर ले मैं इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करूंगा.
  10. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. महंगाई से देश की जनता और जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Kanchanjunga Express Accident: 15 मौतें, 60 घायल, मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस में आखिर कैसे हुई टक्कर?
केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली में AAP की महारैली, जानें 10 बड़ी बातें
कर्नाटक मर्डर मिस्ट्री : रेणुकास्वामी की सदमे और खून बहने से मौत हुई, 15 घाव मिले-ऑटोप्सी रिपोर्ट
Next Article
कर्नाटक मर्डर मिस्ट्री : रेणुकास्वामी की सदमे और खून बहने से मौत हुई, 15 घाव मिले-ऑटोप्सी रिपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;